कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण
कोविड वैक्सीनेशन के लिये ड्राई रन की जानकारी ली
टीकमगढ़, 08 जनवरी 2021।कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने अधिकारियों के साथ आज जिला चिकित्सालय परिसर स्थित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में ड्राय रन के लिये टीकमगढ़ बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 के लिए वेक्सिनेशन के पूर्व रिहर्सल के तौर पर तैयारियों को परखने के लिए आयोजित ड्राई रन के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने तैयारियों के संबंध में जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। जहां पर उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए कैसे हितग्राही आएंगे, किस कक्ष में क्या-क्या उनकी जांच की जाएगी, उन्हें किस कक्ष में टीकाकरण किया जाएगा तथा उसके बाद उन्हें दूसरे कक्ष में आधा घंटे का रेस्ट दिया जाएगा के संबंध में जानकारी ली एवं सभी कक्षों का निरीक्षण किया। इसके बाद कलेक्टर श्री द्विवेदी ने स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री सीपी पटेल, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी अनुरागी, डीपीएम डॉ पीके माहोर, मीडिया प्रभारी स्वास्थ्य श्री आदित्य तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
@टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट ndtv18