अनूपपुर 28 अक्टूबर 2018-कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने सुचारू एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपें हैं। ज़िला पंचायत के सभागार आयोजित समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारियों ने उक्त दायित्वों के निर्वहन के सम्बंध में कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी को अब तक की गयी गतिविधियों समस्याओं एवं आवश्यक सुझावों से अवगत कराया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आरपी तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैष्णव शर्मा समेत समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने नोडल अधिकारियों से मतदान दलों, निगरानी दलों के प्रशिक्षण सम्बंधी जानकारी ली। आपने समस्त गतिविधियाँ समय से पूर्ण करने के साथ विभिन्न दलों को उनके द्वारा सम्पादित की जाने वाली गतिविधियों की चेक लिस्ट प्रदान करने के निर्देश दिए। आपने कहा निर्वाचन कार्य व्यवस्थित रूप से सम्पादित करने में प्रशिक्षण अहम है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या जल्दबाज़ी न करें सभी दलों को विस्तार से उनकी ज़िम्मेदारी समझाएँ। आपने कहा अगर किसी दल के सदस्य द्वारा निर्वाचन प्रशिक्षण में उदासीनता बरती गयी है तो तुरंत अवगत कराए सम्बंधित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने वाहन व्यवस्था, स्वीप गतिविधियाँ, क़ानून व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता की अनुपालना के विषयों, वितरण केंद्र में खाने एवं साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था, मीडिया कंट्रोल रूम की गतिविधि, कम्यूनिकेशन प्लान, प्रेक्षक को दी जाने वाली जानकारी एवं अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी सम्बंधित नोडल अधिकारियों से प्राप्त की। आपने ईवीएम के रखरखाव एफ़एलसी तथा रैंडमाईजेशन प्रक्रिया एवं आगामी कार्यक्रम की पूँछतांक्ष एवं तैयारियों की सम्बंधित नोडल अधिकारी से जानकारी प्राप्त की तथा गतिविधियों को नियमानुसार समय से सम्पादित करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारी पूरी ज़िम्मेदारी से निभाए अपना दायित्व
कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि पूरी निष्ठा, निष्पक्षता एवं कर्मठता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही उदासीनता अथवा अनापेक्षित आचरण पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपने कहा अगर किसी भी कर्मचारी को किसी भी प्रकार की समस्या है तो सम्बंधित नोडल अधिकारी की अनुशंसा के पश्चात ही आवेदन अग्रेषित होने चाहिए। कारण संतोषजनक न होने को अधिकारी अथवा कर्मचारी की निर्वाचन कार्य के प्रति उदासीनता समझा जाएगा तथा यथोचित अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट