जम्मू श्रीनगर – झज्जर कोटली क्षेत्र जम्मू श्रीनगर हाइवे पर आतंकवादियों ने पुलिस दल पर हमला किया।
जानकारी के मुताबिक ट्रक की चेकिंग के दौरान संदिग्ध आतंकवादी एक ट्रक में यात्रा कर रहे थे उनके पास हथियार थे। जम्मू श्रीनगर मार्ग पर पुलिस नाका पार्टी द्वारा घेराबंदी की जिस पर संदिग्ध आतंकवादियों द्वारा नाका पार्टी पर हमला बोल दिया ।
पुलिस ने ट्रक में एक AK47 राइफल सहित 3 मेगज़ीन हथियार बरामद किए,
पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर ओर कंडक्टर को तुरंत हिरासत में ले लिया वहीं मौका पाकर दो तीन संदिग्ध आतंकवादी मोका ए वारदात से फरार हो गए।
पुलिस आर्मी ओर CRPF के संयुक्त ऑपरेशन में कटरा क्रासिंग की सघन जांच पड़ताल की जा रही है.
SSP जम्मू श्री विवेक गुप्ता द्वारा बताया गया कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा नाका पार्टी पर हथियारों से लैस होकर हमला किया है ।
NDTV18 Live न्यूज़ से विनोद निझावन की रिपोर्ट