स्वामी प्रणवानंद के जन्मदिन में महाराजपुर मे गौरव दिवस पर हुआ अंतरराज्जीय सम्मेलन

खेमराज चौरसिया (आर.टी.आई कार्यकर्ता)@9893998100

मध्य प्रदेश//छतरपुर जिले के महाराजपुर चौरसिया धर्मशाला में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि, मनीष दोसाज छतरपुर ने दीप प्रज्वलित कर कवि सम्मेलन का शुभारंभ किया कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनानाथ चौरसिया रिटायर्ड शिक्षक महाराजपुर ने की। कवि सम्मेलन मंच का संचालन देवेंद्र चतुर्वेदी एवं संयोजक अभिराम पाठक ने बांधा समां।

अंतरराज्जीय कवि सम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले कवि प्रकाश पटेरिया – छतरपुर,मध्य प्रदेश,बृजेन्द्र चकोर – धोलपुर राजस्थान,नीलम कश्यप – दुर्ग छत्तीसगढ़,संजीव कुलश्रेष्ठ – पुखराया,प्रदीप दिहुलिया चरखारी उत्तर प्रदेश,देवेन्द्र चतुर्वेदी – महोबा उत्तर प्रदेश,जीतेन्द्र जीत पन्ना, सूरज पंडित – लवकुशनगर छतरपुर ,मनुप्रताप सिसोदिया- हाथरस,अभिराम पाठक – छतरपुर-राघवेन्द्र उदैनिया – छतरपुर-रमेश-चौरसिया – छतरपुर-उमाकांत नामदेव महोबा उत्तर प्रदेश ने बांधा समां।

तो वही चौरसिया धर्मशाला में हुए इस कवि सम्मेलन कार्यक्रम मे सहयोगी रहे अरविंद कुमार हड़ा शिक्षक,विवेक चौरसिया,महेंद्र चौरसिया तेलवाले, लक्ष्मी नारायण चौरसिया प्राचार्य के साथ में लखन लाल चौरसिया पूर्व सीएमओ ने सभी कवियों का आभार व्यक्त किया।

मंच पर हुआ सम्मान

अतिथि मनीष दोसाज श्री लल्ला कीरत सिंह चौरसिया, रमेश चंद चौरसिया एवं दीनानाथ चौरसिया शिक्षक को मंच पर शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।