डॉ सुवि स्वामी को मिलेगा डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम उत्कृष्ट सेवा सम्मान
भोपाल। पत्रकारों के अधिकारों एवं उनके कल्याण के लिए संघर्षरत अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की पुण्य तिथि के अवसर पर संगठन द्वारा इस वर्ष का सर्वश्रेष्ठ सम्मान (डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम उत्कृष्ट सेवा सम्मान) मुंबई निवासी समाज सेवी डॉ. सुवि स्वामी को दिया जाएगा।
संगठन की राष्ट्रीय संगठन सचिव पुष्पा चंदेरिया द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैय्यद खालिद कैस द्वारा राष्ट्रीय कोर कमेटी की सहमती से यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष का ए पी जे अब्दुल कलाम सम्मान से मानवता की प्रवर्तक डॉक्टर सुवि स्वामी को संगठन के राष्ट्रीय अधिवेशन मुंबई में इस सम्मान से नवाज़ा जाएगा।
गौरतलब हो कि डॉ.सुवि स्वामी, पंचकोशा थेरेपी की जनक हैं व इनके द्वारा इस पद्धति द्वारा कैंसरग्रस्त लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा की जाती रही है। समाज सेवा के लिए संकल्परत डॉ.सुवि स्वामी का मिशन” पंच कोशा थेरेपी” परमार्थ के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ चुका हैं। वह अपनी इस युवावस्था में ही विगत कई वर्षों से एक जानी-मानी आध्यात्मिक गुरु के रूप स्थापित हो चुकीं हैं व कैंसर रोग के मरीजों की माता के रूप में वह अपनी पंचकोश थेरेपी के माध्यम से हजारों पीड़ितों को मानसिक व शारीरिक उपचार से लाभान्वित करती रहीं हैं।
संगठन द्वारा उनके मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है।