ndtv18 लाइव के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आंबुआ :- अाम्बुआ निवासी स्वर्गीय सुरेश चंद भाटी के इकलौते पुत्र तरुण भाटी 25 साल ने बुधवार की शाम अपने ही घर में फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । जैसे ही परिवार जनों को एवं पड़ोसियों की खबर लगी उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आम्बुआ लाया गया जहां पर डॉक्टर अजय पाटीदार ने उसे मृत घोषित किया एवं पुलिस को सूचना दी। पुलिस अाम्बुआ ने पंचनामा बनाकर तरुण भाटी के शव को सिविल हॉस्पिटल अलीराजपुर (पीएम) के लिए रवाना किया एवं घटना कि जॉच मे जुट गई । गुरूवार कि सुबह शव का पोस्टमार्टम कर उनका अंतिम संस्कार स्थानीय शमसानघाट पर किया गया।