पाथाखेडा -पंचवटी माता माई मन्दिर हॉस्पिटल कॉलोनी पाथाखेड़ा में संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हुआ एवं विशाल कलश यात्रा निकाल कर नगर भ्रमणं के पश्चात् उज्जेन से पधारी बाल विदुषी श्री प्रभु प्रियाजी (रामायणी) के उज्जेंन धाम के मुखार बिंद से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का प्रारम्भ दिनाक ३० नवम्बर २०१८ से दिनाक ०६ दिसम्बर २०१८ तक आयोजन किया गया।
जिसमे बेतुल जिला एवं तहसील के समस्त क्षेत्र के समस्त श्रद्धालु भक्तगण हजारो की संख्या में पधार कर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर आनंद प्राप्त किया।
जिसके पश्चात् आज दिनाक ०६ दिसम्बर २०१८ दिन गुरुवार संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा की समाप्ति पर हवन पूजन कर कन्या भोज एवं विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया । जिसमे समिति के समस्त बाल, युवा, एवं बुजुर्ग सदस्यों जिसमे विजय खवसे, राजकुमार, सुनील, दिलीप, पवन पाठेकर, रज्जू एवं अन्य युवको का विशेष योगदान रहा जो की प्रसादी वितरण देर शाम तक चलता रहा।
देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट