भोपाल -अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी बंद के आव्हान पर भोपाल में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रवक्ता भाई आरिफ मसूद साथियों के साथ दुकानें बंद कराने निकले , जहांगीराबाद शब्बन चौराहे से जहांगीराबाद बाजार चिकलोद रोड राजधानी पेट्रोल पंप से होते हुए जिंसी चौराहा चर्च रोड राज टॉकीज से होते हुए शब्बन चौराहा चौराहे तक दुकानें बंद कराई और सभी व्यापारी भाइयों का बंद को सफल करने के लिए आभार प्रकट किया ।
आरिफ मसूद के साथ बड़ी संख्या में मध्य विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथ थे । चिकलोद रोड स्थित राजधानी पेट्रोल पंप को भाई आरिफ मसूद ने फूल भेंट करके बंद कराया।
आरिफ मसूद ने कहा मोदी सरकार में लगातार महंगाई बढ़ रही है पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं ₹400 का सिलेंडर ₹900 का मिल रहा है का में काफी रोष है और सभी व्यापारी भाइयों ने दुकानदार भाइयों ने इस महंगाई को देखते हुए सफल बंद किया इसके लिए सभी व्यापारी भाइयों का आभार व्यक्त किया ।