सेवा को सम्मान: विचारक, द्विभाषी लेखिका, पत्रकार श्रीमती शशि दीप को मिला “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2023”
मुंबई। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की राष्ट्रीय सचिव ,मुंबई की जानी-मानी विचारक, द्विभाषी लेखिका, पत्रकार, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित आध्यात्मिक नेटवर्किंग साइट, टाईम्स ऑफ इंडिया स्पीकिंग ट्री की चोटी की ब्लाॅगर, स्तंभकार, सामाजिक कार्यकर्ता, मानवता की प्रवर्तक और बेस्ट सेलिंग अंग्रेजी कृति Waves Within (Horizon and Beyond) की लेखिका श्रीमती शशि दीप को समाजसेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के फलस्वरूप “इंडिया स्टार बुक ऑफ रिकॉर्ड ” अखिल भारतीय संगठन द्वारा गणतंत्र दिवस की 74वी वर्षगांठ के पावन अवसर “इंडिया स्टार रिपब्लिक अवार्ड 2023” से सम्मानित किया गया।
श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र को यह सम्मान समाजसेवा के साथ साथ निर्धन ,असहाय,निराश्रित महिलाओ, बालिकाओ के उत्थान,कल्याण के लिए उनके सराहनीय कार्य के लिए और साथ ही उन लोगों के प्रति ऐसी मानवता दिखाने के लिए जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत के प्रति समर्थन के लिए संस्था की प्रधान संपादक वीना अग्रवाल जी द्वारा प्रदान किया गया है।