विचारक, द्विभाषी लेखिका, मानवता की प्रवर्तक शशि दीप मुंबई को मिला कम्यूनिटी हीरो अवार्ड
दिल्ली। देश की जानी मानी द्विभाषी लेखिका, अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर, समाज सेवी तथा न्यूज हंट मीडिया एंड पब्लिकेशन की प्रबंध निदेशक श्रीमति शशि दीप मुंबई को निस्वार्थ समाजसेवा के क्षेत्र में अहम योगदान के लिए गत दिनों डीडी क्लब रोहिणी दिल्ली में प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था “हमारा मिशन डिग्निटी” द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में कम्युनिटी हीरो अवार्ड प्रदान किया गया।
ज्ञात हो कि श्रीमति शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र की जानी-मानी समाजसेविका होने के साथ-साथ पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव के अलावा विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की राष्ट्रीय संयोजक हैं तथा साहित्य, लेखन व पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन कर रही हैं।
श्रीमति शशि दीप मुंबई को *कम्यूनिटी हीरो अवार्ड* मिलने पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य की नेक शुभकामनाएं।