अलीराजपुर समाचार –
अलीराजपुर -आम्बुआ थाना पुलिस ने अलग अलग जगह छापा मारकर शराब जप्त कर 7 लोगों के खिलाफ क्रमॉक 144/18 से 150/18.तक अपराध पंजीबद्ध किया । आंबुआ थाना अंतर्गत ग्राम बड़ी सर्दी ,छोटी सर्दी ,झीरण सहित अन्य जगह पर पुलिस बल ने आचार संहिता अधिनियम होने पर शक्ति से शराब माफिया पर अंकुश लगाने पर लगी है इसी तरह सात अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई करते हुए 7 लीटर से अधिक शराब जबकि एवं आबकारी एक्ट के तहत सात अलग-अलग लोगों पर आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया पुलिस दल में अाम्बुआ थाना प्रभारी विकास कपीस एएसआई अफजल खान, हेड कांस्टेबल अरविंद त्रिवेदी , मनीष कुमार ,शांतिलाल उपाध्याय ,आरक्षक मनीष चरपेटा, रमेश ,बहादुर, बावला ,सहित लोगों ने अपना योगदान दिया।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट