घोड़ाडोंगरी -सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के पीछे रेस्ट हाउस के जंगल की तरफ शनिवार सुबह 6 बजे से शेर देखे जाने की चर्चा जोरों पर है ।बताया जाता है कि सुबह के समय घूमने वालों ने शेर भी देखा है इसके अलावा शेर के माध्यम से एक गाय को घायल भी किया है । घटना की जानकारी वन विभाग के आला अधिकारियों को मिलते ही वन विभाग के माध्यम से वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया था ।
ताजा खबर लिखे जाने तक अभी शेर 1 नंबर गेट के सामने झाड़ियो में मौजूद है और वन विभाग की टीम भारी पुलिस बल सहित सारनी शहर के लोगो की भारी तादाद में भीड़ जमा हो गई है । इस बात की पुष्टि अधिकारियों ने कर दी है लेकिन दो है इस बात को लेकर असमंजश की स्थिति है । इस समय हमारे दोनो संवादाता घटना स्थल पर मौजूद है और लाइव रिपोर्टिंग कर रहे है।
वन विभाग के आला अधिकारियों की मानें तो 1 सप्ताह पूर्व सतपुड़ा जलाशय के समीप शेर को सीसी टीवी कैमरे में कैद भी किया गया था । अचानक शनिवार को शेर का एबी टाइप एरिया में घूमने जाने से और उसके बाद एक गाय को घायल किए जाने की वजह से संपूर्ण सारणी में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग का महकमा शेर घूमने जाने की जानकारी मिलने के बाद उस एरिया में लगातार सर्चिंग करने में जुटा हुआ।
वन विभाग द्वारा की गई शेर होने की पुष्टि
वन विभाग के माध्यम से सतपुड़ा डेम के समीप सीसी कैमरे लगाकर शेर होने की पुष्टि कर ली गई है । शनिवार को सुबह पहले दौर में सुबह मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले कई लोगों ने आप रेस्ट हाउस के पहली मोड़ के पास शेर को झाड़ियों में देखा उसके बाद 10 से 11बजे के लगभग एबी टाइप कॉलोनी में रहने वाले युवाओं के माध्यम से जंगली बिल्ली को पकड़कर उसे शेर दिखाने का प्रयास किया गया । उसके बाद वन विभाग के माध्यम से उस जंगली बिल्ली को अपने सुपुद्र कर लिया गया ।
वन विभाग के डिप्टी रेंजर विजय कुमार बारस्कर ने बताया कि शेर क्षेत्र में घूम रहा है इस बात की पुष्टि तो हो गई है । चर्चाओं का दौर ज्यादा है कि शेर के माध्यम से किसी को नुकसान पहुंचाया जा रहा है हालांकि अभी तक सामने शेर के माध्यम से नुकसान पहुंचाए जाने वाली कोई भी घटना सामने नहीं आई है । एबी टाइप में शनिवार को एक गाय को घायल करने की जानकारी मिली है मौके पर टीम को भेजा गया है डॉक्टर के परीक्षण करने के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी ।
घोड़ाडोंगरी ब्लाक के सतपुड़ांचल के सारणी नगर पालिका एरिया के ab टाइप कोलोनी के रेस्ट हाउस के पास शेरनी के बच्चे और शेर को देखा गया इसके बाद से सर्च अभियान वन विभाग & पुलिस बल दल बल के साथ सर्च किया जा रहा है
जिससे आम लोगो में दहशत का माहोल है। दो शेर है ऐसा बताया जा रहा है।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिऐ देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट