Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आंबुआ :- पुलिस थाना अंतर्गत फुलझरी फलिया पर टर्नींग पर बना पुल पर गुरूवार सुबह करीबन 4बजे ओवर लोड रैत से भरा डम्फर अनियंत्रित होकर नाले मे जा गीरा जिसमे ड्रायवर घायल हो गया घायल ड्रायवर सुखराम पिता बाबु निवासी राणापुर को आम्बुआ की 108 के पायलेट रूपला कोसरा एवं ईएमटी विक्रम अहिरवार ने तुरंत घटना स्थल पर पहुचकर उन्हे जिला अस्पताल पहुचाया ।
जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले से निरंतर रेत उत्खनन कर ट्रक,डम्फर, ट्रालो मे लीमिट से ज्यादा रेत भर कर चले रहे है ।
प्रशासन का इस और ध्यान हे या नही यह एक बड़ा सवाल है, सरकार को भी होता है नुकसान 

अलीराजपुर मुख्यालय की और से लगातार ओवर लोडिंग रेत भरकर वाहन निरंतर चल रहे है । जिससे शासन की आय मे भी नुकसान होता है । साथ ही अधिक भरी रेत से वाहन का निरंतर सड़को पर से गुजरने से सड़को की हालत भी खराब होती है ।वजन से अधिक माल भरने से सड़के उखड़ रही है एवं बड़े-बड़े गड्डे भी पढ रहे है ।

ऐसे होती है दुर्घटनाऐ

ओवर लोड रेत भरकर चलते वाहन अधिकतर रात मे निकलते है । और सड़क मे ट्रॉफिक भी नही होने से वाहनो की गति भी तेज होती है । टर्न होने पर सीमा से अधिक वजन होने से टर्न नही होने पर संतुलन बिगड़ता है और होती है दुर्घटनाऐ । साथ अच्छी सड़के और उन पर गति अवरोधक नही होना भी दुर्घटना का बड़ा कारण है ।