भोपाल । शिवराज सरकार मे पत्रकार प्रताड़ित थे , परंतु कमलनाथ सरकार मे भी प्रताड़ित होंगे इसका अंदाजा नही था । मुख्यमन्त्री कमलनाथ और उनके नारद रूपी जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा लगातार आश्वासन दे रहे हैं कि प्रदेश मे पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होगा जो वास्तविकता की धरा पर कोरा ही साबित हो रहा । प्रदेश मे अभी भी पत्रकार पीड़ि़त और प्रताड़ित हैं । ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जिसने यह साबित कर दिया कि सरकार जरूर कमलनाथ की चल रही है परंतु पुलिस अब भी शिवराज और भाजपा के इशारे पर नाच रही है ।
गौरतलब हो कि अशोकनगर के अधिमान्य पत्रकार देवेंद्र  ताम्रकार को सिंगरौली पुलिस ने बगैर किसी जांच के गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि पत्रकार देवेंद्र ताम्रकार  वही हैं जिन्होंने अशोक नगर के विधायक के झूठे जाति प्रमाण पत्र की खबर प्रकाशित की थी।  जिसका मामला न्यायालय में विचार दिन है एवं विधायक के कई भ्रष्टाचार की खबरें भी प्रकाशित की है।  उन्हीं विधायक द्वारा अपने ड्राइवर की पत्नी से सिंगरौली थाने में पत्रकार देवेंद्र ताम्रकार पर झूठी एफ आई आर दर्ज करवाने का मामला सामने आ रहा है । जिसमें पुलिस द्वारा उक्त शिकायत की बिना जाँच करे और पुलिस महानिदेशक के निर्देशो को ताक मे रखकर जल्दबाजी में प्रकरण दर्ज किया गया है । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस पर उक्त पत्रकार के खिलाफ
एफआईआर कराने के लिए काफ़ी दबाव रहा होगा । नहीं तो मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिमान्य पत्रकार की जांच पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी द्वारा की जाती है।
वही पत्रकार देवेंद्र के परिवार का कहना है कि देवेंद्र कभी सिंगरौली गए नहीं है महिला की शिकायत पर एफ आई आर दर्ज करने से पहले पुलिस ने पत्रकार को बुलाकर किसी भी तरह की पूछताछ करना उचित ना समझा और फौरन महिला के कहे अनुसार एफ आई आर दर्ज कर दिया गया और पत्रकार को उसके घर जाकर गिरफ्तार कर लिया गया ।
अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति मध्यप्रदेश द्वारा इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए पुलिस महानिदेशक से उच्च स्तरीय जाँच की मांग की । समिति के राष्ट्रीय महासचिव सैयद ख़ालिद कैस ने मुख्यमन्त्री से मांग की है कि प्रदेश के पत्रकारोँ पर पुलिस की प्रताड़नाऑ पर अंकुश लगाएँ । प्रदेश का पत्रकार काफ़ी असुरक्षित मेहसूस कर रहा है ।मालूम हो कि पीड़ि़त पत्रकार की पत्नी एवं तीन बच्चे के साथ आज शाम को गांधी पार्क अशोक नगर में धरने पर बैठी हुए हैं।

पीड़ित पत्रकार के भाई का नंबर
9425797300
थाना प्रभारी सिंगरोली का नंबर
9993054014