रामकृष्ण मिशन मुंबई में स्वामी विवेकानंद की 170 वीं जयंती उत्सव सम्पन्न
शशि दीप ने की मठ प्रेसिडेंट सत्यादेवानंदा स्वामी से सौजन्य भेंट
मुंबई।दिनाँक 2 फ़रवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 170 वीं जयंती के पावन अवसर पर राम कृष्ण मिशन की मुंबई शाखा खार रोड में सम्पन्न प्रार्थना सभा एवं व्याख्यान में प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप ने शिरकत की। आश्रम प्रमुख स्वामी सत्यानंद स्वामी के सानिध्य में सम्पन्न इस प्रार्थना सभा में सैकड़ों अनुयायियों ने उपस्थित होकर स्वामी रामकृष्ण परमहंस व स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को आत्मसात करने का प्रण लिया। स्वामी जी के व्याख्यान व विशेष आरती के पश्चात शशि दीप ने स्वामी सत्यानंद जी से सौजन्य भेंट की व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जो कि पत्रकारों की सुरक्षा व कल्याण के लिए देशव्यापी अभियान चला रही है का वार्षिक कैलेंडर व संगठन के अभिन्न अंग विश्व साहित्य सद्भाव परिषद की अभिनव कृति, शशि दीप संपादित साहित्य शिखा की प्रति मिशन की लाइब्रेरी के लिए भेंट की। इस अवसर पर शशि दीप के साथ युवा समाजसेवी, पद्मश्री स्व. सुलोचना चव्हाण जी की पोती आरती चव्हाण भी मौजूद रहीं। इस अवसर पर शशि दीप ने अपने वक्तव्य में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में समाहित कर विश्व में सहज ढंग से शांति, सद्भाव व भाईचारा कायम किया जा सकता है। व उनके बताई मार्गों का अनुसरण करना ही हमारी उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।