राजगढ़ में गलत इलाज से पत्रकार की बच्ची के प्राण में संकट में डालने वाले अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ शिकायत पहुंची पुलिस महानिदेशक के दरबार
भोपाल। राजगढ़ जिले की क्रांतिकारी महिला पत्रकार नाजनीन अल्ताफ खान की अवयस्क पुत्री का गलत इलाज करने वाले अस्पतात व उसके प्रबंधक के विरूद्ध की प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत ने पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस अधीक्षक राजगढ़ को शिकायत कर उचित कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है।
गौर तलब हो कि पत्रकार सुरक्षा एव कल्याण के लिये प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स द्वारा गत दिन भोपाल में पुलिस महानिदेशक डॉ सुधीर सक्सेना को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया कि संगठन को राजगढ जिले की क्रांतिकारी महिला पत्रकार श्रीमति नाजनीन अल्ताफ खान पत्नि श्री अल्ताफ खान निवासी तिलक मार्ग गंज राजगढ मध्यप्रदेश मोबाईल नंबर 7999765699 द्वारा अवगत कराया गया कि उनकी अवयस्क पुत्री समीरा खान का डॉ. गोकुल प्रसाद चिकित्सालय एंड रिसर्च सेन्टर के प्रबंधक डॉ. गुंजन त्रिपाठी द्वारा दिनाँक 07/11/2024 को गलत इलाज किया जिसके कारण उनकी पुत्री को हुई शारीरिक पीडा के कारण जीवन संकटमय हो गया था एव उक्त घटना के कारण पीडित पत्रकार को आर्थिक क्षति हुई। पीड़ित पत्रकार को बच्ची की जान बचाने के लिए भोपाल आना पड़ा ।जहां डॉक्टरों के अथक प्रयास से बच्ची के जीवन को संकट से बचाया जा सका।पीडित महिला पत्रकार द्वारा संबंधित डॉक्टर को इस संबंध में अवगत कराया तो उसके द्वारा अपनी गलती मानने से इंकार कर दिया। पीडित महिला पत्रकार द्वारा दिनाँक 27/11/2024 सहित 01/12/2024 को स्थानीय थाना राजगढ़ में लिखित शिकायत की। इस संबंध में जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से मिलकर घटना से अवगत कराया गया। उक्त अधिकारियों द्वारा सम्पूर्ण जानकारी होने के बावजूद आरोपी पक्ष के विरूद्ध कोई ठोस कदम नहीं उठाया। दुर्भाग्य का विषय है कि घटना के 23/24 दिन बाद तक आरोपी अस्पताल प्रबंधक के विरूद्ध पुलिस द्वारा न तो कोई जाँव की गई ओर न ही पीडित पत्रकार की शिकायत पर गंभीरतापूर्वक लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं गई है। जो चिन्ता का विषय है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर सैय्यद खालिद कैस एडवोकेट ने राजगढ़ में हुई इस घटना पर चिंता जताते हुए कहा कि शासन प्रशासन के संरक्षण में डॉ. गोकुल प्रसाद चिकित्सालय एंड रिसर्च सेन्टर के प्रबंधक डॉ. गुंजन त्रिपाठी जैसे लोग ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल प्रबंधन कर लोगों की जान से खिलवाड़ करते हैं। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स पंजीकृत द्वारा पुलिस महानिदेशक सहित पुलिस अधीक्षक राजगढ़ से मांग की है कि घटना पर तत्काल कानूनी कार्यवाही कर दोषियों को दंडित किया जाए तथा पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाए।