अनूपपूर(वेद शर्मा)मुख्यालय राजेन्द्रग्राम मे बना बस स्टैण्ड अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है 100 से अधिक बसांे के ठहराव की यह जगह दलदल और कीचड़ से सनी गंदगी मे तबदील हो चुका है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी का स्वच्छता अभियान यहा दम तोड़ता दिखाई देता है चारो तरफ गंदगी भरे वातावरण मे यात्री बसों का इंतजार करते है लाखों का राजस्व देने वाला 119 ग्रामपंचायतों का एक मात्र यह बसस्टैण्ड करोड़ो की लागत से बना है पं. दीनदयाल उपाध्याय के नाम से राजेन्द्रग्राम के इस बस स्टैण्ड का नामकरण कर इसकी षुरुआत धूमधाम से किया गया था अब यह मूलभूत सुविधाआंे के आभाव मे खण्डहर नुमा इमारत मे तबदील हो गया है यहा गंदगी ही गंदगी भरी पड़ी है जिसका सुध लेने वाला कोई नही है इस इमारत के चारो ओर जहां यात्री बसांे की प्रतीक्षा करते है वहां बारिस का कीचड़ होटलो से निकला गंदा पानी मास के टुकड़े जानवरो के मलमूत्र उनका स्वागत करते मिलते है पुष्पराजगढ़ मे प्रायः सभी प्रकार के कार्यालयो के मुख्यालय संचालित है जिससे दूर दराज के ग्रामीणो को अपने काम हेतु राजेन्द्रग्राम आना पड़ता है यहां तक आने का एक मात्र साधन सड़क है जिसमे चलने वाली सार्वजनिक परिवहन के बस टैक्सी आटो प्रमुख है जिनके ठहराव की जगह आज अस्त व्यस्त हो चुकी है जिसके ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है आइना शासन प्रशासन को दिखाता पं. दीनदयाल राजेन्द्रग्राम बस स्टैण्ड अपने साथ हुई बेरुखी के लिए जाना जाता है ।
मूलभूत सुविधाओ का अभाव
राजेन्द्रग्राम मे बना पं दीनदयाल उपाध्याय बसस्टैण्ड परिसर मे मूलभूत सुविधाओ का अभाव है जैसे सार्वजनिक लाइट की व्यवस्था स्वच्छ पेयजल साफ सफाई आदि ।