शीत कालीन सत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक लाने की मांग
भोपाल। पत्रकार सुरक्षा एवम कल्याण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस् की मध्यप्रदेश इकाई महामंत्री श्रीमती पुष्पा चंदेरिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि विधानसभा के मौजूदा शीत कालीन सत्र में प्रदेश के पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित किया जाए।
श्रीमती पुष्पा चंदेरिया ने कहा कि विगत कई वर्षों से जिस प्रकार माफिया,पुलिस तथा भ्रष्ट प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोक तंत्र के चौथे स्तंभ के प्रहारियो की आवाज़ को दबाने का घिनौना कार्य चल रहा है उससे पत्रकार समाज में भय और आतंक का माहौल निर्मित है। पत्रकारों के खिलाफ झूठे मुकदमेबाजी ,हमले होना इस बात का प्रमाण है कि निष्पक्ष पत्रकारिता का दोहन किया जा रहा है। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स विगत कई वर्षों से केंद्र सरकार सहित प्रदेश सरकार को मांग करता आ रहा है। वर्तमान विधानसभा सत्र में यदि सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून विधेयक पारित करती है तो निसंदेह यह एक क्रांतिकारी कदम होगा।