भोपाल -मप्र विधानसभा चुनाव 2018 की मतगणना की तारीख़ जैसे जैसे क़रीब आ रही है कॉंग्रेस , भाजपा सहित अन्य की धड़कने बढ़ रही हैं । पुरानी जैल स्थित मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए एक और कॉंग्रेसी जमे हैं वही व्यवस्था बनाने वाले अपने कार्यो मेँ व्यस्त दिखे ।
विधानसभा निर्वाचन 2018 मतगणना स्थल पुरानी जैल पर युध्द स्तर पर तैयारी चल रही है , पूरे क्षेत्र मेँ बैरिकेट्स लगाए जा रहे हैं , वही स्ट्रॉंग रूम की निगरानी मेँ कॉंग्रेस कार्यकर्ता डटे हुए हैं । पुलिस एवं सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना स्थल के सामने स्क्रीन पर सबकी निग़ाहे लगी हैं ।
यहां कॉंग्रेस प्रवक्ता मुनव्वर कौसर ने जहाँ प्रदेश मेँ कॉंग्रेस की सरकार बनने पर बल दिया वहीं ग्रामीण कॉंग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष सुखलाल ठाकुर ने ईवीएम मशीनों की निगरानी के सम्बन्ध मेँ बताया कि हमें भाजपा और सरकार की मंशा पर संदेह है तभी हम निगरानी रख रहें हैं ।
मतगणना स्थल पर बैरसिया एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी राजीव नन्दन श्रीवास्तव ने मतगणना की तैयारी पर प्रकाश डाला ।
भोपाल पुरानी जैल मतगणना स्थल से सैयद ख़ालिद कैस