प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के चेयरमैन श्री सैयद खालिद कैस मुम्बई की राष्ट्रीय अदम्य संस्था का सर्वेश्रेष्ठ सम्मान “भारत भूषण सम्मान2022” से सम्मानित
@श्रीमती शशि दीप मुंबई महाराष्ट्र
मुंबई। देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के लिए आज का दिन अत्यंत हर्षजनक व गौरवपूर्ण रहा। आज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीयुत सैयद खालिद कैस जी को मुम्बई की राष्ट्रीय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था का सर्वेश्रेष्ठ सम्मान, “राष्ट्रीय समाचार पत्र भारतभूषण 2022” से नवाजा गया, जिससे PCWJ परिवार अत्यंत गौरवान्वित हुआ।
इस आशय की जानकारी संबंधित राष्ट्रीय संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार श्री मनोज दूबे जी निम्नलिखित वक्तव्य के साथ दी।
“हमारे बीच आज के नित बदलते परिवेश में जहाँ हम सबने पत्रकारिता के बदलते रूप को देखा है, उस परिवेश में जबकि ऐसे वक्त में जब पत्रकारिता के सम्मुख बड़ी चुनौतियां है मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों के पत्रकारिता के विद्यार्थियों के सम्मुख, आज पत्रकारिता उस किरण की भांति है जिसने पत्रकारिता के बहुआयामी क्षेत्रों में सफलता पाई है। P.C.W.J के राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय (श्री खालिद कैस ) एडवोकेट भोपाल ने इस सगंठन को मजबूती प्रदान कर पत्रकारों को अपने अथक परिश्रम रूपी जो सम्मान दिया है हम कृतज्ञता व्यक्त करते है। मुम्बई की एकमात्र राष्ट्रीय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा श्री खालिद कैस जी को संस्था अपना सर्वेश्रेष्ठ अवार्ड (राष्ट्रीय समाचार पत्र भारत भूषण) से.सम्मानित कर गौरव का अनुभव करती है। यह सम्मान 2022 के लिये फिलहाल उन्हें ऑनलाइन प्रदान करते हुये, जल्द ही पचमढ़ी में जब भी यह कार्यक्रम आयोजित होगा P.C.W.J के समस्त अधिकारियों/ सदस्यों के बीच प्रदत्त किया जायेगा। न्हि
प्रेस क्लब ऑफ़ ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार के तरफ से श्री सैयद खालिद कैस जी को हार्दिक बधाई।