गुजरात। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” द्वारा इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर संगठन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाहन करने वाली महिला राष्ट्रीय पदाधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मान हेतु चुना गया है ।
संगठन के राष्ट्रीय महासचिव शाकिर मलिक गुजरात के अनुसार संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस द्वारा ” प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स” की महिला पदाधिकारियों को इस वर्ष का सर्वोच्च सम्मान” मणिकर्णिका सम्मान 2022 ” दिया जा रहा है।
इस सम्मान को पाने वाली संगठन की राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर रीमा ईरानी (नई दिल्ली) जो कि समाज सेवा के क्षेत्र में विगत कई वर्षों से अपनी सेवाओं को निस्वार्थ रूप से प्रदान कर रही हैं ।
विगत 2 वर्षों से कोरोना काल के समय में डॉक्टर रीमा ईरानी द्वारा नई दिल्ली के विभिन्न झुग्गी बस्ती क्षेत्रों में गरीब असहाय बच्चों को निशुल्क कपड़े , किताबें तथा खाद्य सामग्री वितरित कर सहयोग प्रदान किया है । लेखिका एवं पत्रकार श्रीमती रीमा ईरानी विभिन्न समाचार पत्र-पत्रिकाओं में लिखती भी हैं।
मुंबई महाराष्ट्र निवासी श्रीमती शशि दीप लेखिका ब्लॉगर होकर संगठन की राष्ट्रीय सचिव के साथ-साथ संगठन के सांस्कृतिक एवम साहित्यिक विभाग की राष्ट्रीय संयोजक के रूप में अपने कार्यों का निर्वहन कर रही है । विचार गोष्ठियों,काव्य गोष्ठियों का आयोजन करना तथा विभिन्न विषयों पर परिचर्चा का आयोजन संगठन के माध्यम से कराती रही है ।श्रीमती शशि दीप संगठन की राष्ट्रीय सचिव होने के अलावा समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही हैं।
कोलकाता पश्चिम बंगाल निवासी श्रीमती सास्वती दास संगठन की राष्ट्रीय सचिव स्वयं के समाचार चैनल की प्रमुख संपादक के साथ-साथ सामाजिक संगठन के माध्यम से क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान प्रदान कर रही हैं ।
कोलकाता पश्चिम बंगाल में इनके द्वारा संचालित गैर अनुदान प्राप्त सामाजिक संगठनों के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर गरीबों बेसहारा महिलाओं बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास कर रही है।
रीवा मध्य प्रदेश निवासी श्रीमती सौदामिनी गुप्ता पेशे से पत्रकार होकर रीवा से समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल का संचालन कर रही है । मध्यप्रदेश शासन द्वारा अधिमान पत्रकार होकर संगठन की मध्य प्रदेश इकाई प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर आसीन है तथा पत्रकार सुरक्षा कानून की अभियान में महत्त्व की भूमिका निभा रही हैं।
भोपाल मध्य प्रदेश निवासी श्रीमती पुष्पा चंदेरिया विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के बाद वर्तमान समय में अधिवक्ता के रूप में शोषित पीड़ित महिलाओ को उनके अधिकारों के प्रति सजग करने का प्रयास कर रही हैं।
समाचार संपादन में निपुण श्रीमती पुष्पा चंदेरिया सेटेलाइट चैनलों में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। संगठन की राष्ट्रीय सचिव होकर श्रीमती चंदेरिया समाचार पत्र/पत्रिकाओ में प्रबंध संपादक के रूप में भी अपनी महत्ती भूमिका का निर्वाहन कर रही हैं।