मथुरा में अवैध निर्माण की खबर दिखाने पर महिला पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी
प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की पत्रकारों की रक्षा, सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग
भोपाल। उत्तरप्रदेश में पत्रकारों पर अत्याचार, प्रताड़नाएं कम होने का ही नाम नही ले रही।पत्रकारों की हत्या,हत्या के प्रयास और झूठे मुक़दमेबाज़ी के बाद अब महिला पत्रकारों पर भी प्रताड़ना के मामले उजागर हो रहे हैं।
ताजा मामला उत्तरप्रदेश की पावन नगरी मथुरा का है।
प्राप्त जानकारी अनुसार वृन्दावन में छटीकरा के पास सावरिया धाम के निकट बिना मानचित्र दर्शाये एक होटल का निर्माण किया जा रहा था। होटल पर जानकारी की गई तो उस होटल के निर्माण में काणि गुरु शरणानंद जी महाराज के शिष्य कार्षिण नागेन्द्र जी महाराज का नाम व उनके शिष्य बालमुकुंद शर्मा मनोज शर्मा का नाम सामने आया। जब महिला पत्रकार द्वारा ये खबर दिखायी गयी तो इन लोगों द्वारा कुम्भ से कवरेज करने के बाद रात्रि 8.30 बजे महिला पत्रकार अपने घर अपनी स्कूटी से लौट रही थी तो 3 अज्ञात बाइक सवारों द्वारा पॉलिटेक्निक कॉलेज से पहले जंगलों में महिला की स्कूटी को रोककर ने महिला को जान से मारने की धमकी दी ।
एक तरफ सूबे के मुखिया आदित्य नाथ योगी महिला मिशन शक्ति अभियान चलाने की बात करते हैं वही दूसरी तरफ कुछ लोग महिलाओं पर अत्याचार कर उनको जान से मारने की धमकी देते हैं। इस मामले में महिला पत्रकार द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपना शिकायती पत्र सौप कर कार्यवाही की मांग की है।
प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने उत्तरप्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों,प्रताड़नाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि पत्रकारों की रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करें।