दिव्यांगजनों को सामर्थ्यवान बनाकर परिवारिक एवं सामाजिक जीवन के दायित्व निर्वहन के लिए भारत सरकार ने सुगम्य भारत योजना में सार्थक पहल शुरू की गई है: केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार
केन्द्रीय मंत्री ने दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों हेतु निर्मित स्वदेशी सुगम्य केन का किया लोकार्पण
एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के 1571 लाभार्थियों को 2 करोड़ 32 लाख के उपकरण किये गये वितरित
टीकमगढ़।केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री तथा लोकसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि कल तक जो दिव्यांगजन खुद को बोझ समझते थे उन्हें सामर्थ्यवान बनाकर परिवारिक एवं सामाजिक जीवन के दायित्व निर्वहन के लिए भारत सरकार ने सुगम्य भारत योजना में सार्थक पहल शुरू की है, जिसके फलस्वरूप दिव्यांग शारीरिक एवं आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं और उन्होंने जीवकोपार्जन भी शुरू किया है। दिव्यांगजन समर्थ बनकर समाज, परिवार और देश के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार आज टीकमगढ़ शहर स्थित राजेन्द्र पार्क में सामाजिक अधिकारिता शिविर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। अधिकारिता शिविर में 2.32 करोड़ रूपये की लागत से 1571 लाभार्थियों को 6561 उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया गया।
केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलित कर सामाजिक अधिकारिता शिविर का शुभारंभ किया। शिविर में डॉ. कुमार ने दिव्यांगजनों को फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री डॉ. कुमार तथा अतिथियों द्वारा शिविर में दृष्टिबाधित दिव्यांगजन हेतु निर्मित स्वदेशी सुगम्य केन का लोकार्पण तथा एन.एच.एफ.डी.सी. कौशल प्रशिक्षण स्वाबलम्बन केन्द्र का शुभारंभ भी किया। इस केन्द्र के माध्यम से दिव्यांगजनो को कौशल प्रशिक्षण जैसे-कम्प्यूटर, मोटराईज्ड ट्राई साईकिल मरम्मत आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। कार्यक्रम में जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी, श्री अमित नुना, पूर्व विधायक टीकमगढ़ श्री केके श्रीवास्तव, श्री अनुराग वर्मा, श्री राजेन्द्र तिवारी, श्री विवेक चतुर्वेदी, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ श्री एसके मालवीय, एलिम्को अध्यक्ष एवं प्रबंध निर्देशक श्री राजन सहगल, लेफ्टिनेंट कर्नल पीके दुबे सहित अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में दिव्यांग एवं वृद्धजन तथा लाभान्वित हितग्राही उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि हम सभी को दिव्यांगों के साथ समाज के वयोवृद्ध लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि आज भारत सरकार द्वारा अभिनव पहल करते हुये दृष्टिबाधित दिव्यांगजन हेतु निर्मित स्वदेशी सुगम्य केन का लोकार्पण किया जा रहा है। यह सुगम्य केन आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेश में निर्मित है। इस सुगम्य केन से दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों को चलने-फिरने तथा काम करने में आसानी होगी।
डॉ. कुमार ने कहा कि मोटराइज्ड ट्राइसाईकिल में धूप एवं वर्षा से बचाव के लिए प्रबंध की कार्ययोजना शुरू कराई जा रही है। उन्होंने स्वैच्छिक संगठनों, समाजसेवी चिंतकों से अपील करते हुए कहा कि दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने में समाज की महति भूमिका है इस भाव के लिए हमें दिव्यांगों के जीवन में आत्मनिर्भता का भाव जागृत करना होगा, तभी दिव्यांग भी आत्मिक रूप से सुदृढ़ बनेंगे। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को डीडीआरसी योजना में लाभ दिलाने के लिये मैं वचनबद्ध हूं। कलेक्टर पहल करें और कार्ययोजना बनाकर दें। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी की कक्षा 12वीं की किताबें दिव्यांगजनों के लिए भारतीय सांकेतिक भाषा में परिवर्तित की जा चुकीं हैं। सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय द्वारा दिव्यांगों की 7 श्रेणियों को बढ़ाकर 21 श्रेणी तक किया गया है।
सामाजिक अधिकारिता शिविर में एडिप योजना के 1092 दिव्यांगजन और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के चिन्हित 479 वरिष्ठजन सहित कुल 1571 लाभार्थियों को 2 करोड़ 32 लाख रूपये की राशि के 6 हजार 561 सहायक उपकरण निःशुल्क बांटे गये। इसके साथ ही 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले पात्र 98 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल का वितरण सांसद निधि से किया गया। शिविर में 594 ट्राई साईकिल, 177 व्हील चेयर, 258 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर्स, 460 कान की मशीन, 210 कृत्रिम दांत, 86 वाकिंग स्टिक सहित कुल 6561 सहायक उपकरण का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी ने कहा कि दिव्यांगजनों की मदद के आयोजित शिविर ऐतिहासिक है और आज का दिन बहुत ही खुशी का दिन है। आपने शिविर आयोजन के लिये केन्द्रीय मंत्री जी का आभार प्रकट किया। जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक ने कहा कि असहाय एवं दीनदुखियों की सेवा करना सामाजिक धर्म है, केन्द्रीय मंत्री ने इस भावना से जिले के दिव्यांगों को सहायक उपकरण मुहैया कराये है यह सराहनीय है। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय कार्यालयों में दिव्यांग सहज रूप से आ-जा सकें, इसके लिए रैम्प बनाये जा रहे हैं, इस आदत को विकसित करेंगे। दिव्यांग कार्यक्रमों मंे भी मंच पर आसानी से आ जा सकें, इस उद्देश्य के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर में भी रैम्प बनाया गया। एलिम्को के सीएमडी राजेन्द्र सहगल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए बताया कि टीकमगढ़ जिले में स्वावलंबन केन्द्र बनाया जाकर निःशुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे दिव्यांगजनों को रोजगार में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का संचालन डा. एके उपाध्याय द्वारा किया गया।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट