नियम का सरेआम उल्लंघन शासकीय हॉस्टल अधीक्षको की भाजपा कार्यालय में बैठक
बागली – शासकीय सेवक किसी भी पार्टी के खुलेआम प्रचार प्रसार में या बैठक में शामिल नहीं हो सकते यदि होते हैं तो उन पर कार्यवाही हो सकती है। शनिवार को बच्चों के प्रवेश के संबंध में बागली सब डिवीजन में संचालित 12 हरिजन आदिवासी हॉस्पिटल से जुड़े अधीक्षक एवं अधिक्षका भाजपा विधायक के बुलावे पर ऐसे स्थान पर बैठक करने पहुंचे जहां पर पहले से भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और मंडल की बैठक की तरह सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे ऐसे में शासकीय सेवक अपनी अपनी प्रवेश सूची लेकर बैठक में शामिल हुए। बैठक में मुख्य हॉस्टल अधीक्षक महेश आस्के द्वारा इस बैठक में सभी हॉस्टल अधीक्षको को बुलवाया गया और यही पर कार्यकर्ताओं की मर्जी से बच्चों को प्रवेश दिया गया जोकि सरासर नियम विरुद्ध है । कांग्रेस नेता नंदू सिंह रावत ने भाजपा पार्टी बैनर तले आयोजित हुई इस बैठक की निंदा करते हुए कहा कि यह नियम विरुद्ध है शासकीय कर्मचारियों को किसी पार्टी के बंधन में नहीं बंधना चाहिए । हॉस्टल अधीक्षक मुख्य प्रबंधक महेश आस्के पर इस कार्य के लिए कार्रवाई होना चाहिए । शासकीय बैठक किसी के निजी निवास पर आयोजित होना भी नियम से हटकर है ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई होना चाहिए। जबकि शिवराज सरकार कहती है हम हर कार्य पारदर्शिता के साथ करते हैं। यह कैसी पारदर्शिता अपने कार्यकर्ताओं के बच्चे हॉस्टल में एडमिशन कराने के लिए पार्टी के पालक भी वहां उपस्थित थे।