इंदौर। तंत्र विद्या से रुपए दोगुना करने का झांसा देने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह पूजा-पाठ और तांत्रिक क्रिया से रुपए दोगुना करने का झांसा देकर महिला से रुपए और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गया था। आरोपित ने कबूला है कि उसने रायसेन और होशंगाबाद में 20 से अधिक लोगों के साथ ठगी की है।
एमजी रोड पुलिस ने स्नेहलतागंज निवासी महिला की शिकायत पर सोमवार सुबह राजकुमार पिता हनुमंत सिंह राजपूत निवासी रायसेन को गिरफ्तार किया है। टीआई राजेंद्र चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित को सरवटे बस स्टैंड से पकड़ा गया है। वह उज्जैन भागने की फिराक में था। टीआई ने बताया कि 26 अगस्त को महिला ने आरोपित के खिलाफ शिकायत की थी। पीड़िता ने बताया था कि तीन महीने पहले आरोपित से परिचय हुआ था। वह पड़ोसी के घर मिलने आता रहता था।
आरोपित ने उसे बताया था कि घर पर आत्मा का साया होने की वजह से उसके बेटे की शादी नहीं हो रही है। पूजा-पाठ और तंत्र विद्या से काला साया दूर करने के साथ वह रुपए और जेवर दोगुना कर देता है। उसे सिद्धि प्राप्त है। ठग अपने पास एक सिंदुर की पुड़िया रखता था। जिसे माथे पर लगाने के बाद बेहोशी छा जाती है।
इसी का फायदा उठाकर वह पांच दिन तक घर में रुका था। आरोपित ने उससे पूजा करने के लिए 1100 रुपए के साथ डेढ़ लाख नकद और जेवर लेकर चले गया था। जाते समय किसी को बताने पर तांत्रिक क्रिया से पूरे परिवार को जान से खत्म करने की धमकी दी थी। आरोपित ने पूछताछ में बताया कि उसने सोने की चेन होशंगाबाद में बेची है। रुपयों से उसने उधारी चुका दी। पुलिस टीम जब्ती के लिए रायसेन और होशंगाबाद गई है।