गजेन्द्र गुप्ता तहसील ब्यूरो पिपरिया की रिपोर्ट
पिपरिया ।नगर से लगे हुए क्षेत्र हथवास मैं क्षेत्रीय विधायक ने पहुंचकर क्षेत्र वासियों की समस्याओं को देखते हुए रोड निर्माण की मांग की थी । जिसकी स्वीकृति मिलने पर आज दिनांक को हाथ वास ग्राम से लगे मंडी टोला क्षेत्र की रोड निर्माण की भूमि पूजन की । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल ,नापा अध्यक्ष राजीव जैसवाल ,जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना साहू ,भाजपा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती ललिता पुर्विया, नवनीत सिंह नागपाल ,सविता राज, हिम्मत सिंह मुख्तियार ,माधव दास अग्रवाल सहित ग्राम सरपंच नरसिंह रावत की उपस्थिति में भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया । उक्त रोड की लागत एक करोड़ 35 लाख की है जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जाएगा जिसमें 200 मीटर सीसी रोड एवं 18 मीटर दमल रोड बनाई जाएगी । उक्त रोड का निर्माण किया जाना है। भूमि पूजन के दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री नागवंशी ने कहा इस रोड के निर्माण के बाद टू व्हीलर और फोर व्हीलर के लिए यह बाईपास का काम करेगी । ऐसी अनेक भूमि पूजन किया जाना बाकी है समय अभाव के चलते आचार संहिता के लगने के पूर्व भी अधिकतर भूमि पूजन किया जाना है । घर घर लाइट हो घर घर रसोई गैस सिलेंडर हो वर्ष 2022 तक एक भी मकान कच्चा नहीं रहेगा। सरकार की नीतियों का बखान करते हुए श्री नागवंशी ने कहा मैंने हतवास लिए शहर जैसी सुविधा देने की बात की है व सुविधाएं दी हैं। ग्राम में रोड ऊपर लगे इलेक्ट्रिक पोलो में 230 इलेक्ट्रिक पोलो। पर लाइट की सुविधा दी जा चुकी है आवश्यकतानुसार और भी लाइट की व्यवस्था शीघ्र की जाएगी।
क्या है इनका कहना।
उक्त रोड निर्माण सुदर्शन व्यास हाउस से बनवारी रोड शराब दुकान पर किया जाना है जिसकी लागत एक करोड़ 35 लाख की है उक्त रोड में 200 मीटर सीसी रोड एवं 18 सीटर डबल रोड रहेगी रोड का निर्माण 6 महीने के अंदर किया जाना है ।
एसडीओ पीके शर्मा पीडब्ल्यूडी पिपरिया