कलेक्टर ने रिटर्निंग अधिकारियों को वितरण कार्यक्रम प्रस्तुत करने के दिए निर्देश दिए
अनूपपुर 27 अक्टूबर 2018– कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान दिवस के 5 दिन पूर्व फ़ोटो वोटर स्लिप का वितरण अनिवार्य रूप से किया जाना है। आपने बताया कि क्यूँकि मध्यप्रदेश में मतदान की तिथि 28 नवंबर है अतः मतदान होने के 5 दिन पूर्व अर्थात 23 नवंबर तक फ़ोटो वोटर स्लिप का वितरण किया जाएगा। आपने सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारियों को उक्त कार्य के समय से एवं व्यवस्थित सम्पादन हेतु सम्पूर्ण कार्यक्रम योजना अतिशीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
अनूपपुर से वेद शर्मा