देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट
सारनी। सतपुड़ाअँचल थर्मल पॉवर ताप विद्दुत गृह सारनी के संगठन (पीईईए) पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन सातवाँ स्थापना दिवस एवं वर्षगाँठ 26 दिसम्बर दिन बुधवार को दमुआ रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अन्य कार्यक्रमों के आयोजन के साथ बडे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के मुख्य अभियंताक् श्री वीके कैलासिया जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस एम सोलापुरकर जी के द्वारा कार्यक्रमो की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा और माँ भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण की गई। इसके बाद मंचासीन अतिथियों का क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया। क्षेत्रीय सचिव जगदीश कुमार साहू ने (पीईईए) संगठन की रीति नीति एवं गतिविधियों से अधिकारियों व कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इस कार्यक्रमो में जिले भर से बिजली कंपनियों के कर्मचारी एवं अधिकारीगण उपस्थित थें। इसके बाद अतरिक्त मुख्य अभियंता श्री एस एम साेलापुरकर जी ने अपने वक्तव्यों में कहा कि संगठन के सामने भविष्य में बहुत सी चुनौतियां हैं, इसके लिए संगठन को पूरी ताकत के साथ प्रयास करने होंगे। भारतीय मजदूर संघ के नर्मदापुरम संभाग के विभाग प्रमुख श्री महेंद्रसिंह ठाकुर जी ने कहा कि राष्ट्र सर्वोपरी है। राष्ट्र के निर्माण में सभी अधिकारी, कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। अधीक्षण अभियंता श्री सुरेश कुमार बारिवे जी ने कहा कि क्षेत्र के लिए और उद्योग को बचाने के लिए सभी को एक होकर के आवाज उठानी होगी। बीएमएस के जिला मंत्री श्री सुदामा सिंह जी ने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी को मिलकर काम करना होगा। सरकारें तो आती जाती हैं, लेकिन हमें संगठित होकर कार्य करना होगा। तभी मजदूरों का हक दिला सकते हैं।
मुख्य अभियंता श्री वीके कैलासिया ने कहा कि पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन युवाओं का संगठन है एवं संगठन सही दिशा में कार्य कर रहा है। भविष्य में भी इसी तरह कार्य कर अपने उद्योग को भी आगे बढ़ाएं। यही अपेक्षा है।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व क्षेत्रीय सचिव श्री नितेश चौकीकर ने किया। वहीं आभार प्रदर्शन श्री विवेक कोसे ने किया।
इस अवसर पर पीईईए के प्रदेश प्रचार सचिव श्री सुनील सरियाम, बिजली महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश धोटे, पूर्व क्षेत्रीय सचिव श्री आशीष राठौर, क्षेत्रीय सदस्य इरफान खान, श्री अंकित थावरे, श्री राजेश ठाकुर, श्री आशीष यादव, श्री राहुल खैर, श्री जितेंद्र ठाकरे, श्री राहुल विश्वकर्मा, विद्युत वितरण कंपनी के टाउन एई श्री महेश कोली, जेई श्री राजेश हारोड़े भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। (पीईईए)
संगठन ने घायलों काे को दी सहायता राशि,
सामाजिक दायित्वों को निभाते हुए पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्प्लाइज एसोसिएशन ने सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट के पॉवर हाउस क्रमांक 2 में आकस्मिक दुर्घटना में घायल हुए श्रमिकों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। गंभीर रूप से घायल शंकर राने को 5 हजार,व घायल कालाचंद दास और दिलीप सांबरे को 2-2 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई। पीईईए संगठन के द्वारा पीड़ित शोषितों एवं गरीब मजदूर वर्गो के लिए समय समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य किये जाते रहते हैं।