भोपाल। प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तरप्रदेश सरकार को पत्र लिखकर ग्राम कुरसंडा देहात सादाबाद जिला हाथरस निवासी पत्रकार वीरेन्द्र निगम की आर्थिक तंगी से तंग आकर की गई आत्म हत्या के बाद पीडित के परिजनों को आर्थिक सहायता का अनुरोध किया ।
पत्र में श्री क़ैस ने बताया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार से ज्ञात हुआ है कि ग्राम कुरसंडा देहात सादाबाद जिला हाथरस निवासी पत्रकार वीरेन्द्र निगम ने आर्थिक तंगी से तंग आकर की गई आत्म हत्या कर ली है। तथा उसके परिवार के पास अजीविका का कोई साधन नहीं है। मृतक की पत्नि द्वारा प्रथासनिक अधिकारियों से गुहार के बावजूद कोई मदद नहीं हो रही है।प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद ख़ालिद क़ैस ने मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश से अनुरोध करते हुए लिखा है कि इस घटना की ओर ध्यानाकृर्षित करते हुए मृतक पत्रकार के परिवार की आर्थिक सहायता करने की कृपा करें।