सेवा को सम्मान,शाश्वती दास को मिला नारी शक्ति सम्मान

प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन सचिव शाश्वती दास का नाम ‘मैजिक बुक रिकार्ड में दर्ज

कोलकाता से साहिल मलिक की रिपोर्ट

कोलकाता गोविंदपुर निवासी शाश्वती दास आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। समाज सेवा सहित पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने अनुकरणीय सहयोग के लिए सतत संघर्षरत शाश्वती दास ने अदम्य इच्छाशक्ति और लोगों के लिए कुछ कर गुजरने के लक्ष्य के साथ सामाजिक कार्य शुरू किया, लेकिन कई कार्यों में आर्थिक मदद देना भी जरूरी था इसलिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और कोलकाता के विभिन्न स्थानों में कपड़ा और सामानों के स्टॉल्स लगाए। उससे उन्हें जो भी आय होती थी उन पैसों को उन्होंने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए काम किया, फुटपाथ में घूमते बिना कपड़ों के बच्चों को कपड़े तो भोजन की तलाश में सड़कों पर भीख मांगने वाले बूढ़ों को भोजन उपलब्ध कराया। फुटपाथ के किनारे रहने वाले बच्चों की न्यूनतम शिक्षा के लिए एक फ्लोटिंग एजुकेशनल सेंटर की व्यवस्था की। इन कार्यों में उनकी एक महिला मित्र संगीता दत्ता लोगों की मदद करने के लिए हरदम उनके साथ रही है। शास्वती मानवाधिकार संबंधी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था के लिए भी तत्पर रहती हैं। वह एक और महान कार्य से जुड़ी हैं, वो पत्रकारिता है, वह आत्मविश्वास व साहस के साथ स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए जानी जातीं हैं जिसके कारण उन्हें अखिल भारतीय पंजीकृत पत्रकार संगठन जो प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स में राष्ट्रीय संगठन सचिव का पदभार दिया गया है। उनके सभी अनुकरणीय कार्यों के फलस्वरुप उनका नाम मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सम्मिलित कर उन्हें नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित किया गया है। शाश्वती दास ने कहा, ”मानव सेवा ही परम धर्म है, यह सम्मान उन्हें आगे बढ़ने और लोगों के लिए बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा.” प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद खालिद कैस एवं राष्ट्रीय संगठन महासचिव शशि दीप मुंबई ने इस सम्मान के लिए शाश्वती दास को बधाई दी है उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।