प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार, सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने अधिवक्ता एहतेशाम हाशमी नहीं रहे!

 

मुंबई। आज दिनांक 9 फरवरी 2023 प्रातः एक बेहद हृदयविदारक खबर ने तमाम विधि जगत व प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स परिवार को झकझोर दिया। पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए समर्पित संगठन PCWJ के संस्थापक अध्यक्ष श्री सैयद ख़ालिद कैस जी के बेहद करीबी मित्र (भ्राता तुल्य) एहतेशाम हाशमी जी का कल देर रात अचानक हृदय गति रूकने से इंतकाल हो गया है। वे प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय विधिक सलाहकार, सुप्रीम कोर्ट के जाने माने अधिवक्ता, वे हिंदुस्तान की एक जानी मानी शख्सियत रहे जो मजलूम बेसहारा लोगों की आवाज़ बनकर हर एक मुद्दे को बड़ी बेबाकी के साथ उठाने वाले विश्व मानवाधिकार परिषद के भी राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार भी रहे।

सैयद ख़ालिद कैस जी ने इस दुखद घटना पर अत्यंत शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “मेरे भाई मजलूमों के साथ हमेशा मदद के लिए तैयार रहने वाले एहतेशाम हाशमी जी का यूं अचानक चला जाना तमाम इंसानियत के लिए दुखद घटना है।पीड़ित मानवता को न्याय दिलाने की आस रूपी सूरज का आज यूं अस्त हो जाना देश व समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है। उनकी कमी हमेशा खलेगी।”

 

प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय सचिव श्रीमति शशि दीप (मुंबई) ने अपने शोक संदेश में कहा कि “इस महान शख्सियत से मैं भले ही परोक्ष रूप से फेसबुक से जुड़ी थी लेकिन आज इस दिल दहला देने वाली खबर ने मुझे एकाएक झकझोर कर रख दिया है। मात्र 40 वर्ष की अल्पायु में निधन होना बेहद विचलित किया। मैं भाग्यशाली रही कि मेरी बहुमूल्य अंग्रेजी कृति वेव्स विथिन होराइजोन एंड बियांड को उन्होंने प्रेमपूर्वक अपने करकमलों में श्रद्धेय श्री सैयद ख़ालिद कैस जी के हाथों से पिछले ही साल ग्रहण किया था। जो मेरे लिए अविस्मरणीय व गौरवशाली सम्मान से कम न था।”

 

ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त प्रियजनों को इस दुख को सहन करने का साहस प्रदान करें। ॐ शांति !