भोपाल। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने भोपाल में सर्च स्टोरी के संपादक Nitin Dubey Journalist पर हुए जानलेवा हमला की तीखी निंदा करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार पर पत्रकार विरोधी होने का आरोप लगाया।
संगठन के संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि एक ओर मुख्यमंत्री यह प्रचार करते थकते नहीं कि पत्रकारों की सुरक्षा के लिए चिंतित है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार के गृह,विधि ,सामान्य प्रशासन विभाग सहित जनसंपर्क विभाग से निकाली गई जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश सरकार के पास पत्रकार सुरक्षा कानून या पत्रकारों के कल्याण की न तो वर्तमान में और न ही भविष्य की ओर कोई प्रस्तावित योजना है। सरकार पत्रकारों को वर्षो से छलती आई है और निरंतर छल रही है।
पत्रकार नितिन दुबे पर हुए हमले ने साबित कर दिया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को भयभीत किया जा रहा है,संगठन इसकी तीखी निंदा करता है।