टीकमगढ़, 23 जनवरी 2021।अपर न्यायाधीश श्री शचिन्द्र श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पीसी पीएनडीटी एक्ट पर आधारित मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह की गतिविधियों के तहत कन्या भू्रण हत्या एवं लिंग जांच जैसी कुरीति के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा प्रचार-प्रसार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला गया। कार्यषाला में अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. पीके माहौर, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी, संबंधित चिकित्सक, मीडिया प्रतिनिधि सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यशाला में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऋजुता चौहान ने पीसी पीएनडीटी एक्ट के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि गिरते लिंगानुपात को दृष्टिगत रखते हुये लिंग चयन प्रतिषेध कानून सबके लिये अत्यावष्यक है। कार्यशाला में वर्तमान परिदृश्य में आम जनता को भी अपनी लड़ाई का अंग बनाने के उद्देश्य से इस कानून की विस्तृत जानकारी, कानून विद्वानों के द्वारा मीडिया के प्रत्येक अंग से साझा की गई।
इस अवसर पर कोविड के दौरान उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले फील्डवर्कर एमपीडब्ल्यू बम्होरीकलां श्री शिव कुमार शुक्ला, वार्ड वाॅय पीएसची अस्तौन श्री मनोहर यादव, लेव टैक्नीशियन जतारा श्री देवेन्द्र शर्मा, सीएचसी बल्देवगढ़ में पदस्थ श्री भरत तिवारी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार व्यक्त किये गये।
टीकमगढ़ से राकेश सोनी की रिपोर्ट