भोपाल । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की एक दिवसीय राष्ट्रीय कोर कमेटी बैठक में सर्वसम्मति से इन्दौर प्रेस क्लब सदस्य एवं सार्थक मीडिया एंड पब्लिकेशन्स के सलाहकार सम्पादक परवेज़ इक़बाल को abpss की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया गया है ।
श्री परवेज़ इक़बाल को समिति की राष्ट्रीय सचिव सरोज जोशी की अनुशंसा पर राष्ट्रीयअध्यक्ष जिग्नेश कलावाडिया (गुजरात ) राष्ट्रीय संगठन महामंत्री द्वेय राकेश प्रताप सिंह परिहार (छग),अब्दुल मेहफूज खान (महाराष्ट्र )एवं राष्ट्रीय महासचिव तथा मप्र इकाई अध्यक्ष सैयद ख़ालिद कैस की सहमति से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान प्रदान किया गया है ।