पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने 56वे अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट का किया शुभारंभ
उद्घाटन मैच में सीआईएसएफ चण्डीगढ़ तथा महिला टीम भिलाई स्टील प्लांट विजयी रही
टीकमगढ़, 07 मार्च 2021/ मध्यप्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण राज्यमंत्री श्री रामखेलावन पटेल के मुख्य आतिथ्य में आज टीकमगढ़ शहर के नारायणदास खरे स्टेडियम में 56वां अखिल भारतीय वीर सिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट एवं 5वां अखिल भारतीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने टीकमगढ़ नगर के नारायणदास खरे स्टेडियम पहुंचकर पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया। राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही राष्ट्रगीत का गायन किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रीय हॉकी तथा भगवंत क्लब का ध्वज फहराकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। तत्पश्चात श्री पटेल ने अतिथियों के साथ वीरसिंह जू देव तथा राजमाता विजयाराजे सिंधिया के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री श्री पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा मुझे बड़ी खुशी हो रही है कि आज राष्ट्रीय स्तर के हॉकी टूर्नामेंट के शुभारंभ का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि मैं बड़ी संख्या में आये खेल प्रेमी एवं बुद्धिजीवियों का हॉकी खेल के प्रति लगाव देख रहा हूं। उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ में यह खेल प्रतिवर्ष और भी भव्य स्तर पर आयोजित किया जाये इसके लिये मैं प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान जी से चर्चा करूंगा। उन्होंने कहा कि आज जो खिलाड़ी यहां खेल रहे हैं उन्हें हॉकी के जादूगर स्व.ध्यानचंद के जादूगरी खेल से प्रेरणा लेना चाहिए। तभी हम एक बार पुनः हॉकी खेल में विश्व में भारत की पहचान स्थापित कर सकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम को जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक तथा टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी ने भी संबोधित किया।
राज्यमंत्री श्री पटेल ने जतारा विधायक श्री हरिशंकर खटीक, टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी, श्रीमती लक्ष्मी गिरि गोस्वामी, जनप्रतिनिधियों, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसपी श्री प्रशांत खरे सहित टूर्नामेंट कमेटी के सदस्यों के साथ खेल मैदान में जाकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं उनका उत्साहवर्धन किया। उद्घाटन दिवस के पहले दिन पहला मैच सीआईएफएस चंडीगढ़ तथा बीएलडब्ल्यू रेलवे बनारस के बीच खेला गया, जिसमें सीआईएफएस चंडीगढ़ टीम 2-1 के अंतराल से विजयी रही। इसके पश्चात द्वितीय मैच भिलाई स्टील प्लांट और हॉकी एकादश टीकमगढ़ महिला टीमों के बीच खेला गया, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट टीम 6-0 के अंतराल से विजयी रही।
इस अवसर पर ओरछा स्टेट राजवंश के श्री रूद्र प्रताप सिंह जूदेव, टूर्नामेंट के सचिव श्री प्रमोद खरे, कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेंद्र रावत, श्री संजय चतुर्वेदी, श्री गोपाल सिंह राय, श्री घनश्याम रावत, श्री बृज किशोर तिवारी, कार्यक्रम के सह संयोजक श्री राजेंद्र अध्वर्यु, एडवोकेट श्री राजेंद्र सिंह बुंदेला, श्री अनंत चतुर्वेदी, श्री इरफान खान, श्री शोभाराम प्रजापति, श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री सोनू खान, श्री पार्षद, श्री जाहिद खान, श्री आरबी सेन, श्री संजय रावत, श्री महेश साहू सहित बड़ी संख्या में टीकमगढ़ जिले के पूर्व हॉकी खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
ज्ञातव्य है कि टीकमगढ़ नगर में 1957 से अखिल भारतीय वीरसिंह जू देव स्मारक हॉकी टूर्नामेंट एवं 2014 से राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। अखिल भारतीय वीरसिंह जू देव स्मारक हॉकी टूर्नामेंट एवं 2014 से राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी टूर्नामेंट टीकमगढ़ जिले का ऐतिहासिक हॉकी टूर्नामेंट है। इसीक्रम में टीकमगढ़ नगर में 7 मार्च से 14 मार्च 2021 तक 56 वां अखिल भारतीय वीरसिंह जू देव हॉकी टूर्नामेंट तथा 5वां राजमाता विजयाराजे सिंधिया महिला हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में पुरूष वर्ग में 17 तथा महिला वर्ग में 13 टीमें भाग ले रहीं हैं।
Tikamgard: Ndtv 18 से राकेश सोनी की रिपोर्ट