रिपोर्ट वेद शर्मा 9165113999,अनूपपुर
अनूपपुर -एशिया की सबसे बड़ी कागज कारखाना के नाम से जानी जाने वाली ओरियंट पेपर मील जो इन दिनों काफी सुर्खियों में नजर आ रही है गुरुवार की सुबह लगभग 9 बजे ओपीएम के टीसू प्लांट तीन में बड़ा हादसा हो गया हादसे में घायल युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे शहडोल से भिलाई अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है ।
बताया गया है कि युवक प्लांट में पल्प के पास कार्य कर रहा था जिस पर स्टीम लाइन फटने से गर्म पल्प युवक तेजू कुम्हार (42) पिता ब्रह्म कुम्हार के ऊपर गिरने से वह बुरी तरह से जल गया है आनन फानन में युवक को ओपीएम के प्राथमिक उपचार केंद्र में उपचार के बाद शहडोल रेफर किया गया जहां से उसे भिलाई अस्पताल में रेफर कर दिया गया है बताया गया कि युवक गंभीर रूप से घायल हुए है ओपीएम की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही।
जहां एक ओर ठेका मजदूरों ने अचानक काम बंद कर दिया है तो दूसरी तरफ इस प्रकार की घटना। बताया गया कि ओपीएम के अधिकारी द्वारा मजदूर को भिलाई अपने साथ लेकर जाया गया है बताया गया है कि मजदूरों के अचानक काम बंद कर देने से प्लांट में वर्क लोड बढ़ गया है जिसके कारण इस प्रकार की घटना घटित हुई है। ठेका मजदूरों के काम नही करने से, जो मजदूर प्लांट में जा रहे है उन पर कार्य का दबाव पड़ रहा है।