कैच- 22 के स्टार कास्ट आई लखनऊ
लखनऊ।अवॉर्ड विनिंग लेखक और फिल्म निर्देशक विपिन अग्निहोत्री की आगामी वेब सीरीज कैच- 22 का जब फर्स्ट लुक वायरल हुआ था तथा 3 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने देखा था। स्टार कास्ट ने आज लखनऊ में वेब सीरीज का प्रमोशन किया
प्रेस वार्ता में निर्देशक विपिन अग्निहोत्री ने बताया कि कलाकारों के चयन में इस बात का ध्यान रखा गया की ऐसे लोगों को मौका दिया जाए जो बॉलीवुड में कुछ मुकाम बनाना चाहते हैं इंस्टाग्राम सेंसेशन सानिया शेख जिनके 4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स है उन्होंने बताया की इस वेब सीरीज से वह अपने फिल्मी कैरियर का आगाज करेंगी साउथ इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम शेज तरफदार ने बताया कि इस वेब सीरीज से उन्हें एक ऐसा रोल करने का मौका मिल रहा है जो उन्हें एक कलाकार के तौर पर स्थापित करेगा
वेब सीरीज के और कलाकार शालू सिंह और तबीशा ने भी अपने अपने विचारों को रखा। वेब सीरीज के कास्टिंग डायरेक्टर है सनी बनी तथा क्रिएटिव डायरेक्टर है शुभम गुप्ता और मैनेजमेंट की बागडोर है कमल के हाथ। फैशन डिजाइनर रोहित श्रीवास्तव इस वेब सीरीज में डिजाइनिंग और स्टाइलिंग करेंगे।