महिला पुरुष पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम
निर्भया फाउंडेशन द्वारा भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में महिला एवं पुरुष पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सक्षम एवं सशक्त बनाने हेतु दो दिवसीय वर्कशॉप का शुभारंभ सचिव एवं मजिस्ट्रेट ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण भोपाल श्री एसपीएस बुंदेला जी ने किया । सवप्रथम उपसेनानी 7वी बटालियन श्री भारत भूषण राय जी ने श्री एसपीएस बुंदेला जी, निर्भया फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री शेर अफ़ज़ल खान एवं श्रीमती प्रतिभा राजगोपालन का स्वागत पुष्प गुच्छों से किया।
श्रीमती प्रतिभा राजगोपालन ने कहा की वर्टीकल इंटरेक्टिव वर्कशॉप उड़ान के अंतर्गत पुलिस विभाग में कार्यरत महिला एवं पुरषों के परस्पर आचरण,व्यवहार शिष्टाचार ,सवेंदनशीलता एवं कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न जैसे विषयों को लेकर यह दो दिवसीय वर्कशॉप रखी गई है मुख्य तौर पर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का यही उद्देश्य है पुलिस विभाग में कार्य करने वाले सभी स्टाफ महिलाओं के प्रति सवेंदनशील हो। श्री बुंदेला जी ने महिलाओं के अधिकारों और उनके लिए उपलब्ध विभिन्न संधियों और सम्मेलनों से संबंधित कानूनी ढांचे पर विशेष ध्यान देने के साथ “यौन उत्पीड़न और घरेलू हिंसा के विशेष संदर्भ में लिंग संवेदीकरण” पर बात की। श्री बुन्देला ने समाज में सुरक्षा, हिंसा और लैंगिक न्याय के मुद्दों पर बात की।
श्रीमती समर खान ने उपस्थित लोगों को बताया कि सामाजिक मानदंड और सत्ता संरचनाएं लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित करती हैं। उन्होंने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा और वीडियो क्लिप द्वारा समर्थित “अंडरस्टैंडिंग जेंडर” और इससे संबंधित विषयों के बारे में विस्तार से बताया।
सत्र के बाद 7वी बटालियन के सभी स्टाफ के सदस्यों द्वारा चर्चा और लाइव हस्तक्षेप किया गया। लिंग निर्माण और इसमें शामिल प्रक्रिया से संबंधित शिक्षाप्रद और शक्तिशाली वीडियो की स्क्रीनिंग द्वारा प्रस्तुति को और अधिक प्रमाणित किया गया। कार्यक्रम में ज़िला विधिक सहायता अधिकारी भोपाल श्री अभय सिंह जी 7वी बटालियन से उपसेनानी श्री भारत भूषण राय,सहायक सेनानी आरके शुक्ला,सहायक2 सेनानी श्री सूरजमल राजोरिया ,श्री रुस्तम सिंह गुर्जर ,निर्भया फाउंडेशन से काउंसलर पूजा शर्मा ,काउंसलर पूजा सिंह राणा,एडवोकेट सरिता राजानी, एडवोकेट बबिता , अंजना गढ़वाल ,निशा चौधरी आदी उपस्थित रहे।