दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के दिल्ली इकाई कार्यालय पीतमपुरा में आज संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ।
मुम्बई महाराष्ट्र से अल्प प्रवास पर दिल्ली पहुंची प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप के विशेष आतिथ्य में संपन्न इस विशेष बैठक का आयोजन संगठन की दिल्ली इकाई अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल ने इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप मुंबई सहित संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम डीडी उर्दू के सेवानिवृत कार्यक्रम अधिकारी श्रीकांत सक्सेना,साहित्यकार केशी गुप्ता सहित विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमती किरण डूडेजा का स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप ने श्रीमती नीना गोयल,श्रीकांत सक्सेना,साहित्यकार केशी गुप्ता ,श्रीमती किरण डूडेजा को शाल,पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। श्रीमती शशि दीप ने विश्व साहित्य सद्भाव परिषद द्वारा प्रकाशित पुस्तक “साहित्य शिखा”की प्रतियां भी इस अवसर पर सभाजन को भेंट की। लगभग तीन घंटे से अधिक समय चली इस बैठक में सभाजन ने अपने विचार व्यक्त किए,तथा संगठन के दिल्ली,हरियाणा,महाराष्ट्र सहित सीमावर्ती राज्यों में प्रचार प्रसार पर बल दिया। संगठन के उत्थान तथा उद्देश्य की सफलता के लिए कार्ययोजना पर चर्चा हुई।
संगठन की दिल्ली इकाई अध्यक्ष श्रीमती नीना गोयल ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए दिल्ली प्रदेश में संगठन के विस्तार पर बल दिया।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप ने विश्व साहित्य सद्भाव परिषद के माध्यम से साहित्यिक पत्रकारिता को प्रोत्साहन देने के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवम डीडी उर्दू के सेवानिवृत कार्यक्रम अधिकारी श्रीकांत सक्सेना, ओर वरिष्ठ साहित्यकार केशी गुप्ता को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी पर बल दिया।विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमती किरण डूडेजा ने संगठन में शामिल होने की इच्छा व्यक्त की।