मीरा भाईंदर वसई विरार एंटि हुयूमन ट्रैफिकिंग सेल ने एक नेपाली बच्ची को किया रिस्केयू

मुंबई।(शशि दीप).मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय अंतर्गत एंटि हुयूमन ट्रैफिकिंग सेल ने 11-12-23 को धानिवबाग में छापा मारकर एक नेपाली बच्ची को रेस्क्यु करने का सराहनीय कार्य किया है, जानकारी के मुताबिक केआईएन इंडिया संस्था के दो अधिकारी जो कि नेपाल दूतावास कि तरफ से मुंबई आये थे , इस मामले में नवीन जोशी, लक्ष्मी बिष्ट व पत्रकार गौरव राजपुरोहित ने मीरा भाईंदर वसई विरार आयुक्तालय अंतर्गत एंटि हुयूमन ट्रैफिकिंग सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोपान चौधरी से मुलाकात कर उन्हें इस मामले कि जानकारी दी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष सोपान चौधरी के निर्देश पर एंटि हुयूमन ट्रैफिकिंग सेल के पोलीस हवलदार शिंदे, शेट्ये, किणी, पागी, महिला अधिकारी डोईपोडे व महिला हवलदार पाटील ने धानिवबाग में छापा मारकर नेपाली बच्ची गरिमा को रिस्केयू करवाकर संस्था के हवाले किया है, इस मामले में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी ने बताया कि आरोपी ने पीड़ित बच्ची को प्रेम प्रंसग में फंसाकर नेपाल से मुंबई लेकर आया था जहां पर दोनों नालासोपारा के धानिवबाग इलाके में रहते थे, नेपाल में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज है, इस मामले में आगे कि जांच नेपाल पुलिस करेगी, बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश कर नेपाल भेजा जायेगा इस मामले में पत्रकार गौरव ने बताया कि इस मामले में पेल्हार पुलिस स्टेशन कि सहायक पुलिस निरीक्षक मनीषा पाटील, सहायक पुलिस निरीक्षक सोमन पाटील व एंटि हुयूमन ट्रैफिकिंग सेल का भरपूर सहयोग मिला है, नेपाल पुलिस व नेपाली दूतावास ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल का आभार व्यक्त किया है आरोपी के खिलाफ भारत में कोई अपराधिक मामले दर्ज हैं या नहीं इसकी जांच एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल कर रही है।