अंतरराष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष 2023 को बढ़ावा देने के लिए सिटी ऑफ जॉय में ईट राइट मिलेट्स मेला सम्पन्न!
कोलकाता से विशेष संवाददाता स्नेहा रॉय की रिपोर्ट
कोलकाता। एफएसएसएआई व एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कोलकाता, देश की अग्रणी एफएमसीजी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों में से एक एमवे इंडिया के संयुक्त तत्वावधान से विगत 24 जून 2023 को कोलकाता में “ईट राइट मिलेट वॉकथॉन” का आयोजन किया गया। विदित हो कि मिलेट्स के स्वास्थ्य के लिए लाभ व उनमें पोषक तत्वों की प्रचुरता का प्रचार प्रसार करने व जनता को जानकारी प्रेषित करने के उद्देश्य से वर्ष 2023 को “अंतर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष” घोषित किया गया है। इसलिए “ईट राइट मिलेट वॉकथॉन” पहल में पोषण संबंधी लाभों को बढ़ावा देना और उनकी अहमियत समझना जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया। वॉकथॉन को हरी झंडी दिखाने के दौरान सभी वक्ताओं ने भारतीय आबादी के प्रतिदिन के आहार में इन पोषक अनाज को शामिल करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों सहित 1200 लोगों की बढ़ चढ़ कर भागीदारी देखी गई। इस विशेष वॉकथॉन को एफएसएसएआई पूर्वी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक श्री बी.एस. आचार्य और अंतर्राष्ट्रीय पहलवान श्री संग्राम सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सही पोषण के साथ एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की दिशा में केंद्रित इस पहल में स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अग्रणी ब्रांडों में से एक एमवे ने अपने विटामिंस व हेल्थ ड्रिंक्स, हेल्थ सप्लीमेंट के लिए पॉपुलर ब्रांड न्यूट्रीलाइट के माध्यम से ईट राइट मिलेट्स वॉकथॉन के आयोजन में भाग लिया व 3 किमी का वॉकथॉन कोलकाता शहर के केंद्र में स्थित प्रणबानंद सारणी मैदान में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कोलकाता के फिटनेस के प्रति जागरूक नागरिकों की जबरदस्त भागीदारी देखी गई। इस कार्यक्रम में एफएसएसएआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री बी.एस. आचार्य, एमवे इंडिया के ब्रांड एंबेसडर और अंतरराष्ट्रीय पहलवान संग्राम सिंह, एमवे इंडिया के मुख्य विपणन अधिकारी श्री अजय खन्ना और वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री चंद्र भूषण चक्रवर्ती जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। ईट राइट मिलेट्स वॉकथॉन के लिए एफएसएसएआई का सहयोग ईट राइट इंडिया आंदोलन में योगदान करने का एक सराहनीय कदम रहा। गौरतलब हो कि एमवे द्वारा न्यूट्रीलाइट ने बेंगलुरु, दिल्ली, चेन्नई, कोयंबटूर, लखनऊ और मुंबई सहित 16 शहरों में इस पहल को बढ़ावा देने के लिए एफएसएसएआई के साथ साझेदारी की है। इस कार्यक्रम में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (भारत सरकार) के डिप्टी डायरेक्टर सोमैश कृष्णन की सराहनीय भूमिका रही व मीडिया पार्टनर प्रेस क्लब ऑफ़ वर्किंग जर्नलिस्ट्स युवा सदस्य श्रीमति स्नेहा रॉय रहीं।