धार। शहंशाह ए मालवा हजरत ख्वाजा कमालुद्दीन के 691 वा धार उर्स चादर शरीफ पेश कर हुआ धार उर्स मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा व भारत का तीसरे नम्बर का उर्स है पुरे भारत में उर्स का सबसे बड़ा आयोजन अजमेर में होता जिसके बाद कलियार का उर्स दुसरे नम्बर का सबसे बड़ा उसे माना जाता है जिसके बाद तीसरे नम्बर पर धार उर्स ही भारत का सबसे बड़ा उसे माना जाता है।

धार उर्स में देश भर से जारिन पहुंचकर जियारत करते हैं वहीं उर्स के दोरान यहां मस्त मलगो का भी तंता लगा रहता है। धार उर्स 2022 का आयोजन 22 दिसम्बर 2022 से 26 दिसम्बर 2022 तक होगा वहीं व्यपारिक मेला 8 जनवरी 2023 तक चलेगा।
5 दीन तक होगा कव्वाली का आयोजन, देशभर के नामचीन कव्वाल पेश करेंगे कलाम – उर्स के आयोजन के दौरान दरगाह परिसर में 4 दिनों तक रात्रि में कव्वाली का आयोजन होगा, वहीं
पहले दिन यानी 22 दिसम्बर 2022 गुरूवार को नहार खा निसार खा जावरा, युसुफ फारूख साबरी जावरा, मोहम्मद आजाम अफजाल साबरी धार, शाहिद सलाम साबरी धार आदी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स के दुसरे दिन यानी 23 दिसम्बर 2022 शुक्रवार को अजीम नाजा मुंबई, हमसर हयात अतहर हयात निजामी दिल्ली, मुकर्रम वारसी भोपाल आदी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स के तीसरे दिन दिन यानी 24 दिसम्बर 2022 शनिवार को सरफराज चिश्ती संभल, अजीम नाजा मुंबई, जुनैद सुल्तानी बदायूं, जावेद हुसैन रामपुर आदी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। उर्स के चौथे दिन दिन यानी 25 दिसम्बर 2022 रविवार को सरफराज चिश्ती संघल, रईश अनीश साबरी दिल्ली, जुनैद सुल्तानी बदायूं, जावेद हुसैन रामपुर आदी कव्वाल अपने कलाम पेश करेंगे। वही उसे के अंतिम दिन 26 दिसम्बर सोमवार को सुबह 9 बजे से आस्ताने मुबारक के सामने महफिल ए रंग का आयोजन होगा जिसके बाद कुल की फातिहा होगी। जानकारी उर्स कमेटी सदर एडवोकेट निसार खान साहब ने दी।

कैमरामैन अशफाक बबलू के साथ धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट