पहली बार पूरी प्रदेश पुलिस ने की एक साथ रात भर कांबिंग गश्त

सत्रह हज़ार से अधिक पुलिसकर्मी सड़कों पर

सभी आईजी, डीआईजी,एसपी तथा थाना प्रभारी घूमते रहे अपराधियों के पीछे रात भर

एक ही रात में लगभग साढ़े नौ हजार वारंटी/ अपराधी पकड़े गए

भोपाल, 11 दिसम्बर 2022। शनिवार और रविवार की दरमियानी रात सारे प्रदेश की पुलिस एक साथ एक ही समय पर कॉम्बिंग गश्त पर थी। उद्देश्य था फरार अपराधियों को पकड़ना, सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली और जिला बदर अपराधियों की चैकिंग सुनिश्चित कर प्रदेश की जनता की सुरक्षा और शांति, साथ ही कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता बरकरार रखना।

प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों की धर-पकड के लिए पहली बार डीजीपी श्री सुधीर सक्सेना के निर्देश पर यह कॉम्बिंग गश्त की गयी। इसमें प्रदेश के सभी जोनल एडीजी /आईजी, डीआईजी, एसपी, एसडीओपी, थाना प्रभारी तथा भोपाल और इंदौर पुलिस कमिश्नरेट के सभी अधिकारी/कर्मचारी शामिल रहे।

इस गश्त में सत्रह हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा। लिया जिसमें लगभग चार सौ पचास राजपत्रित पुलिस अधिकारी तथा सत्रह हजार से अधिक पुलिस बल सम्मिलित रहा। डीजीपी ने स्वंय भी रात दो बजे पुलिस आयुक्त भोपाल श्री मकरंद देउस्कर के साथ हनुमान गंज थाना पहुंचकर कॉम्बिंग गश्त का जायजा लिया तथा रात तीन बजे सभी जोनल आईजी से बात कर उनके जिलों में कॉम्बिंग गश्त की जानकारी ली। पूरे शहर में एक साथ इतनी अधिक संख्या में पुलिस कर्मियों की उपस्थिति से जहां अपराधियों में खौफ तो उत्पन्न होता ही है वहीं आम नागरिक को पुलिस की उपस्थिति का सुखद अहसास होता है।

कॉम्बिंग गश्त के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर अधिक से अधिक पुलिस बल को एकत्रित कर सुव्यिवस्थित ब्रीफिंग की गई, की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी देकर अलग-अलग टीम बनाकर कॉम्बिंग गश्त के लिए रवाना किया गया।

 

पूरे प्रदेश के सभी जिलों में कॉम्बिंग गश्त के अत्यधिक उत्साहजनक परिणाम मिले। पूरी रात में कॉम्बिंग गश्त के दौरान लगभग साढ़े नौ हजार वारंटी/ अपराधी पकडे गये। इस प्रदेशव्यापी कॉम्बिंग गश्त के दौरान गिरफ्तारी वारंट के लगभग छ: हजार अपराधियों, लगभग दो हजार छ: सौ स्थायी वारंटियों, लगभग सौ फरार अपराधियों, लगभग दो सौ इनामी बदमाशों तथा लगभग एक हजार से अधिक अन्य अपराधी पकडे़ गये। साथ ही एक हजार से ज्यादा जिलाबदर अपराधियों की चैकिंग की गयी, कुछ जिला बदर के अपराधी जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाये गये, जिनके विरूद्ध पृथक से कार्यवाही की जा रही है। इस तरह की औचक कॉम्बिंग गश्त आगे भी समय -समय पर प्रदेश पुलिस द्वारा की जाएगी।