नारा-ए-तकबीर अल्लाह हो अकबर के गगन भेदी नारे गूंजे, 

ईद मीलादुन्नबी का जश्न जोशो खरोश से मनाया गया जिसमें हिन्दू अखाड़ों के फनकारों ने भी दिखाए करतब, जूलूस में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल।

 

भोपाल। ऑल इण्डिया मुस्लिम तयौहार कमेटी के तत्वाधान में निकलने वाले जूलूस के संयोजक अब्दुल नफ़ीस ने बताया कि आज पैगम्बर-ए-इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. साहब की पवित्र यौमे पैदाइश (सालगिराह) के मौके पर परम्परानुसार ईद-ए-मीलादुन्नबी का रिवायती मुख्य जूलूस मंगलवारा चौराहे से विधायक आरिफ मसूद जी की सरपरस्ती में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. औसाफ शाहमीरी खुर्रम की क़यादत में निकाला गया। इस अवसर पर भोपाल हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष केलाश बेगवानी जी भी उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के उपरांत विधायक आरिफ मसूद जी ने पधारे समस्त अतिथियों का हरा साफा बॉधकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का विधायक आरिफ मसूद जी और डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने सम्मान किया।

 

विधायक आरिफ मसूद जी ने जूलूस में उपस्थित हज़ारों लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की पैगम्बर सा. ने मानवता के लिए अनेकों कार्य किए है पैगम्बर सा को सभी वर्ग के लोग मानते हैं। वर्षाें से चली आ रही रिवायत को आगे बढ़ाने के लिये मैं त्यौहार कमेटी को बधाई देता हूॅ। आगे आरिफ मसूद ने कहा की आज मंगलवारा चौराहे से ईद मीलादुन्नबी का आयोजन करने का मक़सद यह है कि हमारे प्यारे नबी स.अ.व. ने दुनिया को अमन का पैगाम दिया है और उसी पैगाम को घर-घर पहॅुचाने के लिये बुर्जुगों की रिवायत के मुताबिक ईद मीलादुन्नबी का जश्न जोशो खरोश के साथ सारी दुनिया में मनाया जाता है। उन्होने कहा की इस्लाम अमन का मज़हब है और मुसलमान दुनिया में अमन और ख़ुशहाली चाहता है इसलिए अपनी खुशी का इज़हार करने के लिये हम सब भोपालवासी भी अपने प्यारे नबी स.अ.व. की यौमें पैदाइश पर जश्न मनाकर अमन एकता भाईचारे का पैगाम देते आ रहे हैं।

 

आगे विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि इस जूलूस में हिन्दू मुस्लिम अखाड़े इस बात का प्रतिक हैं कि नफ़रत के इस दौर में हिन्दू अखाड़े मोहब्बत का पैग़ाम देते हुए जूलूस में आगे चल रहे हैं यही ज़रूरत आज देश को है।

 

ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के अध्यक्ष डॉ औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने जूलूस में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भारत के करोड़ों अमन पसंद इंसान मुसलमानों के साथ ईद मीलादुन्नबी का जश्न इसलिये मनाते हैं कि पैग़म्बर इस्लाम हज़रत मोहम्मद स.अ.व. से सारी दुनिया के लोगों की तरह भारतवासी भी सच्ची अक़ीदत और मोहब्बत करते हैं। जिसका मुज़ाहिरा करने के लिये जूलूस निकाले जाते हैं।

 

जश्न ईद मीलादुन्नबी जूलूस के संयोजक अब्दुल नफीस ने बताया कि ईद मीलादुन्नबी का मुख्य जूलूस हर साल की तरह इस बार भी शानदार तरीके से ऑल इण्डिया मुस्लिम त्यौहार कमेटी के संरक्षण में मंगलवारा चौराहे से दोपहर 02ः00 बजे शुरू हुआ। जिसमें ऊॅट घोड़े, बैण्ड, ढोल, ताशे, नगाड़े सहित अन्य आकर्षक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई जिसमें कदीमी अखाड़े भोपाल में गंगाजमनी परम्परानुसार हिन्दू अखाड़ा, म.प्र. राईन अखाड़ा, नवबहार सब्जी मण्डी, गौरियान अखाड़ा बरखेड़ी, अखाड़ा वज़ीर उस्ताद मंगलवारा, हैदरी अखाड़ा काजी कैम्प, नूरानी अखाड़ा, मुस्लिम अखाड़ा कमेटी, नूरे हक़ अखाड़ा, शेर-ए-भोपाल अखाड़ा भानपर, क़दीमी इस्लाम अखाड़ा, उस्तादों एवं खलीफाओं की निगरानी में अखाड़ों के सैकड़ों फनकारों ने अपनी-अपनी रोचक कला का प्रदर्शन किया। जूलूस में अखाड़ों के करतब मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। अखाड़ों में शामिल युवाओं व बच्चों ने अपने फन का बेहतरीन मुज़ाहिरा करते हुए जूलूस में शामिल व आस-पास जमा लोगों का जमकर मनोरंजन किया। ईद मीलादुन्नगी के जूलूस का सामाजिक संगठनांे एवं राजनैतिक दलों द्वारा विभिन्न चौरहों पर मंच बनाकर स्वागत किया गया।