तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ प्रांतीय समिति बिलासपुर की पेशकश


मुंबई की वरिष्ठ साहित्यकार, पत्रकार, श्रीमती शशि दीप प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, मुम्बई की राष्ट्रीय महासचिव का हुआ सम्मान

बिलासपुरI तुलसी साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ प्रांतीय इकाई बिलासपुर द्वारा “साहित्य के विकास से समाज का हित” विषय पर परिचर्चा एवं काव्य-गोष्ठी का आयोजन 24 जुलाई को संस्कार-भवन स्थित सभागार में किया गयाI सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध भाषाविद् डाँ. विनय कुमार पाठक संरक्षक तुलसी साहित्य अकादमी एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग ने कहा कि साहित्यकार व पत्रकार दोनों का कार्य नागरिकों में चेतना जागृत करना होता है जिससे समाज का अधिकाधिक हित हो सके।विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित तुलसी साहित्य अकादमी के छ.ग. प्रांतीय इकाई अध्यक्ष डाँ. राघवेन्द्र दुबे, डी.एल.एस. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री संजय शर्मा, समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री ए.के. यदु, छत्तीसगढ़ी फ़िल्म अभिनेता श्री अखिलेश पाण्डेय जी ने भी सभा को सम्बोधित करते हुए तुलसी साहित्य अकादमी द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा कीI स्वागत भाषण एवं प्रगति प्रतिवेदन समिति सचिव बजरंग बली शर्मा ने प्रस्तुत कियाI कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अंजनी कुमार तिवारी “सुधाकर” ने कियाI

साहित्यिक सम्मान— छत्तीसगढ़, बिलासपुर की माटी पुत्री, देश के अनेक संस्थानों से सम्मानित, साहित्यिक सेवारत व प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, मुम्बई की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती शशि दीप जी का उनकी साहित्यिक साधना, पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याणकारी सेवा के लिए शाल, श्रीफल एवं अभिनंदन-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गयाI तथा कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकारों में से करीब बीस सम्मानीय विभूतियों ने अलग-अलग शशि दीप जी का आत्मीय भावना, अनमोल शब्दों, पुष्पगुच्छ व अनेक उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अपने जन्मस्थान बिलासपुर के साहित्यकारों से सम्मानित होते हुए अत्यधिक अभिभूत हूँ व बेहद गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ I साहित्यकार और पत्रकार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं और दोनीं ही समाज के कल्याण के हित में काम करते हैं I
काव्य पाठ– इस अवसर पर नगर के उपस्थित साहित्यकारों ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए पावस ऋतु पर श्रीमती रश्मि गुप्ता के सफल संचालन में श्रीमती शशि दीप, मुम्बई, डॉ. राघवेंद्र दुबे, श्री सनत तिवारी, डॉ. विश्वनाथ कश्यप, श्री अंजनीकुमार ‘सुधाकर’, श्रीमती पूर्णिमा तिवारी, के. के. पाठक, एन, के. शुक्ला, राजेश वस्त्रकार, गया प्रसाद साहू, आशा चंद्राकर, धनेश्वरी सोनी, रेनू बाजपेयी, संगीता बनाफर, शोभा त्रिपाठी, सेवक राम साहू, अमृत पाठक, राजेन्द्र तिवारी, मयंक मणि, संतोष शर्मा, बालमुकुन्द श्रीवास, राजेश सोनार, महेश श्रीवास, राघवेन्द्रधर दीवान, असरफी लाल सोनी, राम निहोरा राजपूत, हिमानी वर्मा, सुखेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश मानस, गीता तिवारी, डॉ. प्रदीप निर्णेजक, डॉ. ओम प्रकाश बिरथरे, रश्मि गुप्ता सहित नगर के गणमान्य साहित्यकारों ने सरस काव्य पाठ किया ।

इस अवसर पर श्री महेंद्र साहू, निदेशक आकाशवाणी बिलासपुर, डॉ. अनिता सिंह, अनिल सिंह, रामेश्वर गुप्ता, डॉ. रेखा पालेश्वर, महेंद्र दुबे, अभिषेक दुबे, हर्ष दुबे, डॉ. सुधाकर बिबे, मीना दुबे, सरस्वती सोनार की उपस्थिति उल्लेखनीय रहीI आभार डॉ. विश्वनाथ कश्यप ने किया।