पत्रकार एवं समाजसेवी सैयद खालिद कैस को संत माधवानंद सर्वधर्म सम्मान

मुंबई महाराष्ट्र की साहित्यकार श्रीमती शशि दीप को महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान

 

अशीष बंग की रिपोर्ट

निर्दलीय प्रकाशन भोपाल/ दिल्ली के भोपाल में आगामी तीन जुलाई को होने वाले भव्य वार्षिकोत्सव सह साहित्योत्सव में पत्रकार सुरक्षा व कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स ने अपना परचम लहराया है।

ज्ञात हो कि प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स(पी सी डब्लू जे )के संस्थापक अध्यक्ष मानवता के पुजारी, जाने-माने अधिवक्ता श्री सैयद खालिद कैस जी को महान संत स्वामी माधवानंद जी जो रामकृष्ण मठ एवं मिशन के नवें अध्यक्ष थे, सदैव अन्तर्मुखी रहने वाले उनकी स्मृति में दिया जाने वाला संत *माधवानंद सर्वधर्म सम्मान* के लिये देश भर के समाजसेवियों में से चुना गया है तथा संगठन की राष्ट्रीय सचिव मुंबई की विचारक/समाजसेवी श्रीमति शशि दीप को देश भर के महिला साहित्यकारों में से, छायावादी युग की प्रसिद्ध कवयित्री पद्म विभूषण *महादेवी वर्मा स्मृति सम्मान* के लिये चुना गया है। कार्यक्रम के प्रवर्तक श्री कैलाश आदमी के अनुसार इस गरिमामय समारोह में पोर्टब्लेयर से कश्मीर तक से भाग लेने बारह राज्यों के साहित्यकार शिरकत करने जा रहें हैं।

 

आयोजन समिति प्रभारी प्रिंस अभिषेक अज्ञानी के अनुसार इस अवसर पर प्रथम भाग में माधवानंद स्मृति संत साहित्य व्याख्यानमाला का आयोजन होगा। द्वितीय भाग में समूह विमर्श समकालीन साहित्य / शिक्षा और साहित्य संस्कार तथा तृतीय भाग अलंकरण और सम्मान होगा। अंतिम भाग कवि सम्मेलन का आयोजन रखा गया है। संस्थापक संपादक श्री कैलाश आदमी के अनुसार कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायमूर्ति कुंवर सुरेंद्र सिंह सिसौदिया ‘रामचाकर’ करेंगे। मुख्य अतिथि डॉ. त्रिभुवन नाथ दुबे, पूर्व उप कुलपति, चिकित्सा विश्वविद्यालय तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. पवन कुमार जैन भड़कतिया (बदनावर) होंगे।