केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल की तरफ से यूनिटी लॉ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन …

 

रुद्रपुर। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत केंद्रीय संचार ब्यूरो, नैनीताल की तरफ से आज रुद्रपुर स्थित यूनिटी लॉ कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आम और खास लोगों ने लिया यह कार्यक्रम सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक चला।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। उसके बाद विभाग के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी राजेश सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष योग अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भारत का थीम है” मानवता के लिए योग” और इसके साथ साथ हम विश्व स्तर पर भारतीय मानक यानी” ब्रांड इंडिया अट ग्लोबल स्टेज” पर भी अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इस दौरान योगाचार्य डी एन गुप्ता ने लोगों को योग के विभिन्न आसन कराएं और उनके फायदे के बारे में बताएं। स्थानीय अस्पताल के डॉक्टर अभिषेक गुप्ता ने अपने संबोधन में एलोपैथिक मेडिसिन और योग के संबंध में पर बल दिया, जबकि यूनिटी लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ कुंदन सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा योग को अंतरराष्ट्रीय पटल पर मान्यता दिलाने की बात का जिक्र किया ।कार्यक्रम के पहले प्रतिभागियों के बीच विभाग की ओर से नि:शुल्क टीशर्ट का वितरण किया गया और कार्यक्रम के बाद आठ गणमान्य व्यक्तियों और समूह को विभाग की ओर से प्रतीक चिन्ह, मोमेंटो, देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित लोगों मे डॉक्टर एम एस भंडारी, श्रीमती रश्मि जोशी, श्री मनोज श्रीवास्तव ,श्री हेम सिंह, श्री बीएन गुप्ता ,श्री डीसी पांडे, डॉक्टर अभिषेक गुप्ता तथा डॉ कुंदन सिंह राठौर और उनके समूह शामिल है।