सच्ची घटना पर आधारित किताब प्यारी पर बनेगी फिल्म

भोपाल. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म अभिनेता और दिल्ली 47 km के लीड एक्टर रजनीश दुबे की किताब ,”प्यारी” एक सत्यकथा पर जल्दी फिल्म का निर्माण शुरू किया जाएगा.

 

मध्यप्रदेश (बैरसिया) के तरावली गाँव की सच्ची घटना पर आधारित “प्यारी” तरावली एक सत्य कथा, नामक किताब में अस्तित्व प्रकाशन के माध्यम से प्रकाशित और वितरित होने जा रही है, इसके लेखक, कलाकार और निर्देशक रजनीश दुबे जिनका जन्म स्थान बैरसिया मध्य प्रदेश है.यह किताब हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में उपलब्ध है जिसे आप अमेजन, फिल्पकार्ट

और अस्तित्व प्रकाशन से ऑर्डर भी कर सकते हैं और ऑनलाइन प्लेटफार्म पर इसकिताब को पढ़ा जा सकता है.

कहानी की रोचकता देखते हुए, मुंबई में इस किताब पर फिल्म निर्माण का कार्य भी शुरू हो गया है। बताते चलें कि रजनीश ने शाहरुख खान के साथ भी एक फिल्म में काम किया है और वे कई टीवी शो भी होस्ट कर चुके हैं इससे पहले आखरी बार वह दिल्ली 47 किलोमीटर में अभिनय करते नजर आए थे