सहकारिता मंत्री श्री आंजना के मुख्य आतिथ्य में चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न,सामूहिक विवाह सम्मेलन में 20 जोड़ों ने थामा एक दूजे का हाथ, मंत्री आंजना ने नवविवाहित जोड़ों को दिया आशीर्वाद

 

निम्बाहेड़ा 29 मई

राजस्थान सरकार के माननीय सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल जी आंजना साहब के मुख्य आतिथ्य में सामाजिक संगठन जमाअतुल मुस्लिमीन सोसाइटी निंबाहेड़ा द्वारा रविवार को चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन कृषि उपज मंडी परिसर निंबाहेड़ा में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंद्र शारदा ने की तथा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल झवर, पालिका उपाध्यक्ष परवेज अहमद, पूर्व विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं पार्षद रविप्रकाश सोनी, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, जिला फुटबाॅल संघ उपाध्यक्ष एवं पार्षद मोहम्मद कुरैशी, मुस्कान सोसाइटी अध्यक्ष एवं पार्षद शमशू कमर, पार्षद जावेद खान, रोमी पोरवाल एवं खैमराज मेघवाल बतौर विशिष्ट अतिथि थे। प्रारम्भ में विवाह आयोजन समिति के संस्थापक रियाज खान, जिला सरपरस्त सलीम चाचा ने एवं कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने मंचासीन अतिथियों को गुलदस्ता भेटकर माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया। मंत्री आंजना एवं अतिथियों ने विवाह स्थल पर निकाह के बंधन में बंध रहे सभी वर वधुओं को शुभकामनाए देते हुए आर्शीर्वाद दिया। तत्पश्चात मंत्री आंजना ने वर वधुओं को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र वितरीत किए।

इस अवसर पर मंत्री आंजना ने अपने उदबोदन में उपस्थित समाजजनों को संबोधित करते हुए कहा की सामाजिक संगठन जमाअतुल मुस्लेमीन सोसायटी द्वारा यह चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करवाया इसके लिए समस्त आयोजनकर्ताओं को इस सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी। मंत्री आंजना ने कहा कि फिजूलखर्ची को रोकने के लिए हम सबको ऐसे समारोहों को सदैव प्रोत्साहन देना चाहिए। इस प्रकार के आयोजन से समाज एक सुत्र में बंधता है वही दुसरी और समाज में किसी भी तरह का भदेभाव नही रहता है तथा इस तरह के आयोजन से अमीरी गरीबी का फासला, भेदभाव और ऊंच नीच का खात्मा कर समाज को साथ लेकर चलने का यह एक सफल माध्यम होता हैं। आंजना ने सभी नव विवाहित जोडों को आर्शीवाद देते हुए कहा कि वे सभी एक स्वस्थ,समृध्द एवं संस्कारी वैवाहिक जीवन जियें ताकि उनकी आने वाली अगली पीढ़ी भी संस्कारवान बने और हमारा पूरा मानव समाज इसके सकारात्मक प्रभावों से परिपूर्ण हो सके।

उक्त जानकारी देते हुए सोसाइटी के संस्थापक रियाज खान ने बताया कि सम्मेलन के लिए कुल 20 जोड़ों ने विवाह हेतु अपना पंजीकरण करवाया था। जिनका आज अलग-अलग मस्जिदों के इमामों ने निकाह कराया तथा सभी जोड़ों को मुस्लिम रीति अनुसार निकाह संपन्न कराया। मिडिया कर्मी खेमराज को बिटीया के विवाह हेतु दिवान अलमारी सहित सम्पूर्ण तोहफे सोसायटी एवं प्रैस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट कै द्वारा दिये गये।

प्रारम्भ में स्वागत उद्बोदन जिला सरपरस्त सलीम चाचा ने दिया तथा वही आभार व्यक्त संस्थापक रियाज खान ने किया, समारोह का संचालन वसीम इरफानी ने किया।

इस अवसर पर सामाजिक संगठन जमाअतुल मुस्लेमीन सोसायटी के समस्त पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन, विभिन्न समाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण, मीडियाकर्मी, वर वधु के परिवारजन उपस्थित थे।