माँ टू मॉम की पेशकश “पावर ऑफ हर” के बाद अब विंग्स ऑफ वुमेन की पेशकश “मेरे रंग अनेक” की धूम
महिला सशक्तिकरण समूहों द्वारा महिला दिवस पर केंद्रित विभिन्न आयोजन
मुंबई। विगत दिनों मार्च महीने के आगमन से पहले ही महिला सशक्तिकरण समूहों द्वारा भव्य आयोजनों का सिलसिला अब तक बना हुआ है। पिछले महीने 25 फरवरी को महिलाओं की दस वर्ष पुरानी बहुत बड़ी और बहुचर्चित कम्यूनिटी माँ टू मॉम द्वारा स्त्री शक्ति पर केंद्रित भव्य वार्षिक आयोजन “पावर ऑफ हर” सम्पन्न हुआ। कम्यूनिटी की सूत्रधार ज्योति अग्रवाल तथा मैनेजिंग टीम निधि सिंह, पल्लवी मेहता, सोनीटा, हर्षा के अथक प्रयासों से मुंबई की विभिन्न क्षेत्रों की महिला विभूतियों तथा खासतौर पर महिला आंटरप्रेनियोरर्स और कलाकारों एक बड़ा मंच प्रदान किया गया तथा स्टॉल लगाकर उन्हें अपने बिजनैस को प्रमोट करने का सुअवसर दिया गया जो बेहद चर्चित और सराहनीय रहा। विभिन्न गतिविधियों का समावेश और प्रेरणादायक परिचर्चा में अपने अपने क्षेत्रों की एक्सपर्ट महिला हस्तियों ने अपने बहुमूल्य विचार रखे जो बहुतों के लिए उपयोगी सिद्ध हुआ। अब महिला सशक्तिकरण का एक दूसरा उभरता समूह “विंग्स ऑफ वुमेन” एक और दिलचस्प आयोजन लेकर आ रहा है
“मेरे रंग अनेक” जो महिलाओं की विविधता और बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाने के उद्देश्य से आगामी 9 मार्च 2025 को मुंबई के कांदिवली ठाकुर विलेज में रखा जा रहा है। कम्यूनिटी की सूत्रधार बिंदु प्रदीप तथा साथी चित्रा, प्रणति, सोनल तथा पूरी टीम जी जान से उन महिलाओं को समर्पित करते हुए यह कार्यक्रम कर रहे हैं जिन्होंने देश और समाज में एक स्थायी प्रभाव डाला है। कार्यक्रम का थीम यह दर्शाता है कि महिलाएं केवल एक रंग या एक पहचान से नहीं बल्कि वे कई रंगों और पहचानों द्वारा अपने अस्तित्व को सार्थक बनाती हैं।